क्राइमछत्तीसगढ़

राजधानी रायपुर में खपाया जा रहा था चरस…20 लाख के चरस के साथ दो गिरफ्तार…इस तरह मिला था पुलिस को सुराग…

रायपुर। नशा के विरूद्ध रायपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी के चलते थाना कोतवाली क्षेत्र में अवैध रूप से नशीला पदार्थ चरस की बिक्री करते 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से लगभग 20 लाख रूपये का नशीला पदार्थ चरस जब्त किया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरनबाजार एवं मौदहापारा थाना क्षेत्र सहित शहर के कई स्थानों में घुम-घुम कर चरस की बिक्री करते थे। आरोपी आकाश अग्रवाल कचना में किराए का मकान लेकर चरस छिपा कर रखता था।



दूसरा आरोपी सोहेल खान साल 2019 में थाना सिविल लाईन से बलात्कार के प्रकरण में जेल जा चुका है। आरोपी नेपाल से चरस मगाते थे और यहां अधिक दाम में बेचते थे। पुलिस का कहना है कि इन लोगों के माध्यम से इस व्यवसाय से जुडे अन्य आरोपियों की भी पतासाजी कर शीघ्र उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
WP-GROUP

आरोपियों के कब्जे से लगभग 4 किलो चरस जब्त किया गया है। जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रूपये हैं। चरस परिवहन के लिए आरोपियों द्वारा उपयोग में लाए गए कार को भी जब्त किया गया है।

यह भी देखें : 

CM भूपेश बघेल ने कहा…चिकन खाने से कोरोना वायरस नहीं फैलाता…यह केवल अफवाह…

Back to top button
close