खेलकूदट्रेंडिंगस्लाइडर

IND vs PAK: धोनी के मेंटॉर बनते ही वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से पहली बार हारा भारत, मैच के बाद लगाए ठहाके!

T20 World Cup 2021 से पहले बड़ी उम्मीदों के साथ महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को टीम इंडिया का मेंटॉर बनाया गया था. फैंस को लगा कि टीम इंडिया अब हारे हुए मैच भी जीतेगी और इसकी शुरुआत होगी पाकिस्तान (IND VS PAK) के खिलाफ. लेकिन ऐसा हुआ नहीं, भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच ही गंवा दिया. दुबई में खेले गए मुकाबले में भारत को पाकिस्तान ने 10 विकेट से हरा दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रन बनाए और पाकिस्तान ने 13 गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

पाकिस्तान की जीत में शाहीन अफरीदी, बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान ने कमाल का प्रदर्शन किया. बाबर-रिजवान ने शानदार अर्धशतक जड़ा और शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट झटके और उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. साफ है भारतीय टीम इस मैच में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई. सवाल ये है कि धोनी जैसे अनुभवी खिलाड़ी के रहते कैसे टीम इंडिया की ऐसी हालत हो गई?

धोनी-विराट कोहली की रणनीति फ्लॉप
मेंटॉर धोनी और कप्तान विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग इलेवन में रखने की रणनीति बनाई जो कि पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई. पंड्या बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं और वो गेंदबाजी भी नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए उनका रोल टीम में समझ से परे है. पाकिस्तान के खिलाफ भी जडेजा को पंड्या से पहले क्रीज पर भेजा गया. वहीं खराब फॉर्म में चल रहे भुवनेश्वर कुमार को शार्दुल ठाकुर पर तरजीह दी गई. शार्दुल मिडिल ओवरों में विकेट लेने में माहिर हैं और उनकी कमी साफतौर पर खली. यही नहीं धोनी-विराट ने नई गेंद से मोहम्मद शमी से गेंदबाजी कराई. जबकि बुमराह को पहले बदलाव के बाद अटैक पर लाया गया. ये रणनीति भी किसी काम की साबित नहीं हुई और शमी भी काफी महंगे साबित हुए.

धोनी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ ठहाके लगाए
पाकिस्तान से मैच हारने के बाद धोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें वो विरोधी टीम के खिलाड़ियों के साथ खड़े हैं. धोनी के साथ शोएब मलिक, इमाद वसीम, शाहनवाज दहानी भी हैं. धोनी मुस्कुराकर उनसे बातें कर रहे हैं. जाहिर तौर पर पाकिस्तानी खिलाड़ी धोनी से कुछ टिप्स ही ले रहे होंगे. हालांकि धोनी के टिप्स भारतीय टीम के काम नहीं आए. उम्मीद है कि इस मैच से टीम इंडिया सबक लेगी और अपने आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर टूर्नामेंट जीतने की कोशिश करेगी.

Back to top button
close