
धीरेंद्र शास्त्री… मौजूदा दौर में वो बाबा, जिनकी चारों ओर जबरदस्त चर्चा चल रही है. कभी हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात करने पर धीरेंद्र शास्त्री सुर्खियों का हिस्सा हो जाते हैं, तो कभी अपने चमत्कार की वजह से दूर-दूर से आए लोगों की नजरों में चढ़कर चर्चा का केंद्र बन जाते हैं. एक बार फिर बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री सुर्खियों में आए हैं. लेकिन इस बार उनका कोई चमत्कार नहीं नजर आया बल्कि उनके भाई के खिलाफ लिखी FIR एक बड़ी वजह है.
दरअसल, बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में बागेश्वर धाम सरकार के भाई हाथ में कट्टा, मुंह में सिगरेट लिए दलितों से मारपीट कर रहे हैं. वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के तहत केस भी दर्ज कर लिया है. वहीं अब इस पर धीरेंद्र शास्त्री की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. जिसमें उन्होंने कहा कि वह झूठ के साथ नहीं हैं और जो करेगा वो भरेगा. इस मामले को उनसे ना जोड़ा जाए.
बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने छोटे भाई पर FIR होने पर कहा कि मैं झूठ के साथ नहीं हूं. जो करे सो भरे. उन्होंने कहा कि मामला हमारे संज्ञान में आया है. हम गलत के साथ नही हैं. कानून निष्पक्षता और पारदर्शिता की गहराई से इसकी जांच करे. मैं गलत के कतई साथ नही हूं और हर विषय को हमसे न जोड़ा जाए. हम सनातन, हिंदुत्व और श्री बागेश्वर बाली जी की सेवा में अनवरत लगे हुए हैं. इसे हमसे न जोड़ा जाए.