देश -विदेशव्यापारस्लाइडर

एलन मस्क बेचना चाहते हैं टेस्ला के 10% शेयर, ट्विटर पोल पर लगाया 2100 करोड़ डॉलर का दांव

कैलिफोर्निया. स्पेस एक्स (SpaceX) और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने करोड़ों डॉलर का फैसला ट्विटर फॉलोअर्स के भरोसे छोड़ दिया है. उन्होंने एक पोल जारी कर टेस्ला के 10 फीसदी स्टॉक बेचने की बात कही है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि जो भी फैसला सामने आएगा, वे उसका पालन करेंगे. बड़े स्तर पर फॉलोअर्स स्टॉक बेचे जाने की बात का समर्थन कर रहे हैं. खास बात है कि सीमित तनख्वाह हासिल करने वाले मस्क का यह बयान सीनेट में ‘बिलिनियर्स टैक्स’ की पेशकश के बाद आया है.

हाल ही में डेमोक्रेट्स की तरफ से अमेरिकी सीनेट में ‘बिलिनियर्स टैक्स’ की पेशकश की गई थी. इसका जिक्र करते हुए मस्क ने ट्वीट किया किया कि वे टेस्ला स्टॉक का 10 फीसदी बेचने का प्रस्ताव रखते हैं. साथ ही उन्होंने ट्वीट के जरिए यह भी जानकारी दी कि वे पोल के नतीजे हर स्थिति में स्वीकार करेंगे. अब तक इस पोल पर 19 लाख 17 हजार 974 यूजर्स प्रतिक्रिया दे चुके हैं. इनमें से 55.1 फीसदी ने स्टॉक बेचने की बात का समर्थन किया है. जबकि, 44.9 प्रतिशत यूजर्स इसके पक्ष में नहीं हैं.

रॉयटर्स की गणना के मुताबिक, 30 जून तक मस्क की टेस्ला में शेयरहोल्डिंग 17.05 करोड़ पर थी. शुक्रवार को हुई क्लोजिंग के अनुसार, ऐसे में 10 फीसदी शेयर बेचने का मतलब 2100 करोड़ डॉलर है. एनालिस्ट्स का कहना है कि टैक्स देने के लिए उन्हें बड़ी संख्या में शेयर निकालने होंगे. इनमें बड़ी संख्या में ऑप्शन हैं, जो अगले साल एक्सपायर हो रहे हैं.

मस्क ने ट्वीट किया था, ‘देखें, मैं कहीं से भी नगद तनख्वाह या बोनस नहीं लेता हूं. मेरे पास केवल स्टॉक हैं और मेरे लिए टैक्स देने का एक ही रास्ता स्टॉक बेचना है.’ मस्क की मां किंबल समेत टेस्ला बोर्ड के सदस्यों ने हाल ही में कुछ शेयर बेचे थे. किंबल मस्क की तरफ से बेचे गए शेयर्स की संख्या 88 हजार 500 थी. जबकि, बोर्ड में शामिल इला एरनप्रीस ने 20 करोड़ डॉलर से ज्यादा कीमत के शेयर निकाले थे.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471