देश -विदेशस्लाइडर

बीवी ने विदेशी से समझा अश्लील चैटिंग कर करोड़ों ठगने का फॉर्म्युला… अश्लील चैटिंग करने का शौक रखने वालों को बनाते थे निशाना… पति-पत्नी समेत 4 अरेस्ट…

अनजान महिलाओं से बात करने और अश्लील चैटिंग करने का शौक रखने वालों को निशाना बनाकर उनकी जेब खाली करने वाले गैंग को साइबर सेल और नंदग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में गुजरात पुलिस को भी इसी गैंग की तलाश थी। इसी गैंग ने गुजरात के रहने वाले युवक से करीब 80 लाख रुपये की ठगी की है। युवक एक कंपनी में अकाउंटेंट था तो उसने कंपनी के रुपये गैंग से जुड़े लोगों के खाते में ट्रांसफर कर दिए थे।

एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि इस गैंग के सरगना समेत 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। सरगना का नाम योगेश गौतम है। गैंग में उसकी पत्नी भी शामिल है। लड़कियों को जोड़ने के साथ अन्य कार्य वही करती थी। इसके लिए आरोपितों ने राजनगर एक्सटेंशन की सोसायटी में किराए पर फ्लैट भी लिया हुआ था। अभी तक उनके चार बैंक खाते की डिटेल सामने आई है। जिसमें तीन करोड़ रुपये से अधिक का ट्रांजेक्शन है।

इस गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी की जा रही है। इसके अलावा जिस स्ट्रिप चैट वेबसाइट पर बात होती थी। उसके बारे में भी जानकारी पुलिस जुटा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए हैं।

234 रुपये प्रति मिनट पर होती थी बात
जानकारी के अनुसार लोगों तक पहुंचने के लिए स्ट्रिप चैट नाम की वेबसाइट का प्रयोग करते थे। इस वेबसाइट में उन्हीं युवतियों के अकाउंट बनते थे, जिनके पास पासपोर्ट होता था। इस वेबसाइट के बारे में ऐड विभिन्न पॉर्न साइट पर दिया होता था। ऐसे में जो लोग इस पर क्लिक करते थे, उन्हें साइट पर महिलाओं से स्ट्रिप चैट के लिए लेकर जाया जाता था। यहां एक मिनट की विडियो कॉल के लिए 234 रुपये लिए जाते थे।

युवक को ब्लैकमेल कर ठगे 80 लाख रुपये
इस मामले में गुजरात के पीड़ित युवक ने पहले वेबसाइट के रेट से बात की और बाद में पर्सनल मोबाइल नंबर शेयर कर उससे बात करने लगा। पहले तो एक साल में ठगों ने उससे चैटिंग के माध्यम से 40-40 लाख रुपये लिए, क्योंकि वह लगभग रोज ऐसी महिलाओं से बात करता था।

इसके बाद उसकी चैटिंग के दौरान अश्लील विडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करना इन लोगों ने शुरू कर दिया। इसके जरिए उस युवक से कुल 80 लाख रुपये ठग लिए। इस दौरान उस युवक ने यह सभी रुपये अपने बॉस की कंपनी के अकाउंट से ट्रांसफर किए थे। इस मामले में उस पर मुकदमा दर्ज होने के बाद यह पूरा मामला सामने आया।

फेसबुक दोस्त ने सिखाया इस प्रकार का धंधा
पूछताछ में सरगना की पत्नी ने बताया कि फेसबुक पर एक ऑस्ट्रेलियन युवक से उसकी दोस्ती हुई थी। बात के दौरान उसने जॉब छूटने के बारे में बताया तो उसने कमाई के इस तरीके के बारे में जानकारी दी। पहले तो वह खुद इस काम को करती थी, लेकिन शादी के बाद उसने इस कार्य के लिए ऐसी लड़कियों की तलाश की जिन्हें रोजगार की जरूरत थी

और उनके पास पासपोर्ट भी था। वहीं कुछ युवतियों के पासपोर्ट गैंग ने भी बनवाए। साइबर सेल प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि अभी करीब 30-40 युवतियों के बारे में जानकारी हुई है। अन्य अपडेट के लिए अन्य दस्तावेज को भी चेक किया जा रहा है।

देश-विदेश के 500 से ज्यादा लोगों को ठगा
सीओ साइबर सेल अभय मिश्रा ने बताया कि गैंग सिर्फ देश के लोगों तक सीमित नहीं था। इस वेबसाइट के जरिए विदेशी लोगों के साथ भी ठगी की गई है। आरोपितों ने खुद 500 से ज्यादा लोगों को ठगने की बात कबूल की है। बीते 2 सालों में ही यह गैंग लोगों से करीब 50 करोड़ रुपये ठग चुका है।

फर्जी पेपर पर खोल गए अकाउंट
आरोपित जिस फ्लैट में रहते थे वह किराए पर लिया है। इसके अलावा दोनों पति-पत्नी पते और अन्य फर्जी डॉक्यूमेंट की मदद से बैंक खाते खुलवाते थे। जिसमें रुपये लिए जाते थे। इसके अलावा स्ट्रिप चैट के संबंध में जानकारी करने पर पता चला कि आधे रुपये कंपनी तो आधे युवती के खाते में आते थे।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471