छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

बिलासपुर लाठीचार्ज : पुनिया के साथ भूपेश-महंत ने की घायल कार्यकर्ताओं से मुलाकात

बिलासपुर। लाठीचार्ज में घायल हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलने आज पीसीसी प्रमुख भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के साथ ही वरिष्ठ नेता डॉ. चरणदास महंत अस्पताल पहुंचे।
ज्ञात हो कि प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख भूपेश बघेल कल रात एक साथ दिल्ली से राजधानी रायपुर पहुंचे थे।

यहां से दोनों नेता सीधे बिलासपुर के लिए रवाना हुए और आज सुबह वरिष्ठ नेता डॉ. चरणदास महंत के साथ अस्पतालों में भर्ती कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। तीनों नेताओं ने घायल कार्यकर्ताओं के बेहतर उपचार कराने तथा दोषी अफसरों पर कड़ी कार्यवाही कराने का भरोसा दिलाया।

ज्ञात हो कि बिलासपुर में हुए लाठीचार्ज में दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता बुरी तरह से घायल हो गए थे। कांग्रेस भवन में पुलिस ने घुसकर जिस तरह से लाठीचार्ज किया है, उसकी अब चौतरफा निंदा हो रही है। इस मामले में मुख्यमंत्री ने जहां जांच का आदेश दिया है तो वहीं कांग्रेस ने इसे नाकाफी बताते हुए मामले की उच्चाधिकारिक जांच की मांग की है।

इधर कांग्रेस के भारी नाराजगी और लाठीचार्ज की चौतरफा निंदा शुरू होते ही बिलासपुर के एएसपी नीरज चंद्राकर को हटाकर उन्हें पुलिस मुख्यालय में पदस्थ कर दिया गया है। लेकिन कांग्रेस इस बात से भी संतुष्ट नहीं है, कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह बदले की भावना से की गई कार्यवाही है।

यह भी देखे: बिलासपुर में कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक, नरेंद्र मोदी के स्वागत की बनेगी रणनीति 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471