
रायपुर: रायपुर के शारदा चौक इलाके में एक प्रेस बिल्डिंग में शुक्रवार की रात अचानक आग लग गई ?है। अखबार के गोदाम में लगी इस आग में लाखों का माल जलकर खाक हो गया। आग कैसे लगी अब तक पता नहीं चल सका है।
हालांकि रेस्क्यू टीम ने अंदेशा जताया है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह घटना हुई होगी। गोदाम में रखे पेपर रोल में अचानक आग लगने की वजह से लपटें उठीं। करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, घटना कैसे हुई इस मामले की जांच की जा रही है।
अचानक भडक़ उठी आग की वजह से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। जब घटना हुई गोदाम के आसपास कुछ कर्मचारी मौजूद थे, जिन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई थी। पास ही मौजूद पुलिस पेट्रोलिंग टीम भी मौके पर पहुंची। एहतियात के तौर पर इलाके की बिजली कुछ देर तक काटी गई। आग बुझने के बाद बिजली की सप्लाई शुरू की गई।