छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में घंटों रही बिजली बंद…गर्मी से बेहाल लोग सड़कों पर घुमते रहे…राजधानी के लाखेनगर बिजली ऑफिस के सामने धरना-प्रदर्शन…जमकर की नारेबाजी…

रायपुर। भीषण गर्मी में लगभग तीन घंटे बिजली गुल होने लोग परेशान होते रहे। राजधानी के लगभग आधा शहर में बिजली बंद थी।

परेशान शहरवासी लाखेनगर बिजली ऑफिस के पास धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की। बताया गया कि भिलाई के विद्युत सब स्टेशन में आग लग गई थी। जिस वजह से रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में बिजली प्रभावित रही।

राजधानी के आमापारा, भवानी नगर, प्रोफ़ेसर कॉलोनी, परशुराम नगर, कुशालपुर, समता कॉलोनी, चौबे कॉलोनी, कोटा समेत दर्जनों इलाके में बिजली गुल हो गई थी। लोग गर्मी से हलाकान थे। गर्मी से बेहाल लोग घरों से निकल कर सड़कों पर घुम रहे थे।





WP-GROUP

बताया गया कि भिलाई स्थित सब स्टेशन के एक इक्यूमेंट में अचानक आग लग गई थी। जिसके चलते अन्य क्षेत्रों में सप्लाई होने वाले बिजली लाइन में लोड आ गई और रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बस्तर के हिस्सों में बिजली गुल हो गई।



यह भी देखें : 

भीषण गर्मी से सड़कों में पसरा सन्नाटा… छत्तीसगढ़ लू की चपेट में…Alert जारी…

Back to top button
close