छत्तीसगढ़स्लाइडर

राजनीति के आगे प्रशासन का कोविड नियम हो गया है बौना… कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने कलेक्टर के निर्देश का खुले आम उल्लंघन करते हुए शहर में किया प्रदर्शन…

महासमुंद: कांग्रेस व भाजपा के नेताओं ने कलेक्टर के आदेश का खुले आम उल्लंघन कर शहर के अंदर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया है । इस दौरान 20 से अधिक पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं मौजूद थे । बिना सोशल डिस्टेंसिंग के साथ विरोध जताया। बता दें कि कांग्रेस अपने दल-बल के साथ शहर में पैदल मार्च किया तो, वहीं भाजपा ने विधायक निवास घेरने गए, हालांकि पुलिस ने भाजपाईयों को रोका, लेकिन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई नहीं की ।

शहर में दोनों पार्टी के नेताओं द्वारा किए गए प्रदर्शन को देखकर लग रहा था कि कलेक्टर ने रैली व जुलूस निकालने की अनुमति दे दी है। इधर, शहर में चर्चा रहा कि पुलिस व जिला प्रशासन केवल गरीबों पर ही कार्रवाई करती है । इधर, इस संबंध में अपर कलेक्टर जोगेंदर नायक का कहना है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जुलूस, रैली व धरना प्रदर्शन की अनुमति किसी को नहीं दी गई है । यदि ऐसा है तो पुलिस अधीक्षक द्वारा नियम तोडऩे वालों पर कार्रवाई की जानी चाहिए । वहीं एसडीओपी नारद सूर्यवंशी का कहना है कि एसडीएम को सूचना देकर दोनों पार्टी ने प्रदर्शन किया है । कार्रवाई की बता है तो प्रशासन की ओर से शिकायत आने पर करेंगे ।

कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ शहर में किया पैदल मार्च
शहर में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के विरोध में विधायक विनोद सेवन लाल चंद्राकर व जिलाध्यक्ष रश्मि चंद्राकर के नेतृत्व में प्रदर्शन कर किया गया। पैदल मार्च से पहले संसदीय सचिव, जिलाध्यक्ष, शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल, नपा उपाध्यक्ष कृृष्णा चंद्राकर, नपा नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांंग, संंजय शर्मा, आवेज खान आदि कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता कांग्रेस भवन में एकत्र हुए। यहां विधायक विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने संबोधित करते हुए कहा कि सात साल पहले भाजपा ने ‘बहुत हुई महंगाई की मार अब की बार मोदी सरकार का नारा लगाते हुए जनता को भ्रमित कर सत्ता में आई ।

इसके साथ ही अच्छे दिन आने का भी वादा किया था पर केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज महंगाई अपनी चरम पर है। कमरतोड़ महंगाई ने जनता को परेशान कर दिया है। इसके बाद कांग्रेस भवन से होते हुए नयापारा, दलदली रोड, नेहरु चौक, गांधी चौक, विठोबा टॉकिज होते हुए वापस कांग्रेस भवन पहुंची ।

विधायक निवास घेरने निकले भाजयुमो कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रास्तेे में रोका
इधर, बड़ी संख्या में भाजयुमो पदाधिकारी व कार्यकर्ता लोहिया चौक से विधायक निवास घेरने निकले पर उन्हें पुलिस ने विधायक निवास से पूर्व ही रोक लिया। वहां पहुंचे विधायक को उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस ने पूर्ण शराबबंदी का वायदा किया था परंतु ढाई साल में इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिसके चलते प्रदेश में अनेक घटनाओं में कई परिवार बर्बाद हो गए। हाल ही में शराब के कारण एक ही परिवार के छह सदस्यों को अपनी जान गंवानी पड़ी। भूपेश सरकार अपना वायदा निभाते हुए शीघ्र ही प्रदेश में शराबबंदी करें इसके साथ ही प्रदेश में बेरोजगारी भत्ता का जो वायदा किया गया था उसे भी निभाए।

इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप चंद्राकर, शहर मण्डल अध्यक्ष मनीष बंसल, योगेश्वर राजू सिन्हा भाजयुमो के अनेक सदस्य उपस्थित थे।
भाजयुमो ने दी शराब की बोतल, विधायक ने पहनाई सब्जियों की माला भाजुयमो सदस्य विधायक निवास जा रहे थे उसी दौरान विधायक विनोद चंद्राकर कांग्रेस द्वारा आयोजित पैदल मार्च के लिए अपने निवास से निकले। भाजयुमो ने विधायक को ज्ञापन के साथ प्रतीकात्मक रूप से शराब की बोतल भेंट की तो विधायक ने भी भाजयुमो सदस्य को पेट्रोल से भरी बोतल देते हुए सब्जियों की माला पहनाई।

Back to top button
close