Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

SPORT BREKING: मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया भारतीय जनता युवा मोर्चा, रायपुर द्वारा कराए जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट “नमो कप” के पोस्टर का विमोचन….

रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा, रायपुर द्वारा कराए जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट “नमो कप” के पोस्टर का विमोचन प्रदेश के स्कूली शिक्षा उच्च शिक्षा,संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया। यह टूर्नामेंट 31 जनवरी से 4 फरवरी के मध्य नेताजी सुभाष स्टेडियम,रायपुर में होगा। “नमो कप” की शुरुआत 31 जनवरी से रायपुर के नेताजी सुभाष स्टेडियम में होगी।

यह टूर्नामेंट 4 फरवरी तक चलेगा। जिसमें डे नाइट फ्लड लाइट मैच होंगे। अब तक इस टूर्नामेंट के लिए 16 टीमों ने अपना पंजीयन कराया है। टूर्नामेंट में विजेता टीम को एक लाख रूपए की नकद राशि दी जाएगी। पोस्टर विमोचन के अवसर पर रायपुर शहर जिला भाजयुमो अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता, महामंत्री प्रणय साहू, टूर्नामेंट के कोर्डिनेटर दिव्यम अग्रवाल सहित भाजयुमो के पधाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद थे।

Back to top button
close