टीम इंडिया के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स को भी लगेगा झटका…शिखर धवन के IPL खेलने पर आई बड़ी खबर…

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शिखर धवन चोटों से पीछा नहीं छुड़ा पा रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगी चोट से उबरे ही थे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में फिर से चोटिल हो गए।
कंधे में लगी इस चोट के चलते शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए निर्णायक वनडे में बल्लेबाजी नहीं कर सके बल्कि अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं।
शिखर धवन के प्रशंसकों के लिए अब एक और बुरी खबर आई है। धवन कंधे की चोट के चलते करीब ढाई महीने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हो गए हैं। इसका ये भी मतलब हुआ कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज से बाहर होने के बाद धवन अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय जमीन पर ये सीरीज मार्च में होनी है। इतना ही नहीं, खबरें तो ये भी हैं कि दिल्ली कैपिटल्स का बायें हाथ का ये बल्लेबाज आईपीएल 2020 के शुरुआती मैचों में भी नहीं खेल सकेगा। हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।

आईपीएल में करेंगे वापसी
ऐसे में जबकि शिखर धवन मार्च में खेली जाने वाली सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेलेंगे तो माना जा रहा है कि क्रिकेट के मैदान पर उनकी वापसी आईपीएल के जरिये ही होगी।
इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरू होने की उम्मीद है और माना जा रहा है कि धवन चोट से उबरने के बाद इसी टूर्नामेंट के जरिये मैदान पर कदम रखेंगे। धवन आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं।
इस तरह चोटिल हुए धवनबेंगलुरु वनडे में ऑस्ट्रेलियाई पारी के पांचवें ओवर में धवन कवर क्षेत्र में क्षेत्ररक्षण कर रहे थे और उन्होंने एरोन फिंच के शॉट को रोकने के लिए छलांग लगाई जिससे उनका बायां कंधा चोटिल हो गया।
उनके बाहर जाने के बाद युजवेंद्र चहल मैदान पर क्षेत्ररक्षण कर रहे थे। 34 साल का यह खिलाड़ी दूसरे एकदिवसीय में बल्लेबाजी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस की बाउंसर पसली पर लगने के बाद क्षेत्ररक्षण के दौरान मैदान से बाहर था।
यह भी देखें :
निर्भया गैंगरेप: दोषियों की क्या है आखिरी इच्छा? अंतिम बार किससे करना चाहते हैं मुलाकात?





