Breaking Newsदेश -विदेशव्यापारस्लाइडर

अडानी ग्रुप से जुड़ी 3 बड़ी खबरें, तय कर सकती हैं शेयरों की उछाल और गिरावट

सोमवार की सुबह जब शेयर मार्केट (Share Market) ओपन होगा, तो एक बार फिर से निवेशकों की नजरें अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों की चाल पर टिकी रहेंगी. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयर ऐसे टूटे कि कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग आधा हो गया. हालांकि, शुक्रवार 10 फरवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान अडानी ग्रुप के कुछ शेयरों में हल्की सुधार देखने को मिली, लेकिन अभी कई शेयर ऐसे हैं, जिनमें लगातार लोअर सर्किट लग रहे हैं. अडानी ग्रुप को लेकर तीन खबरों का असर इस सप्ताह कंपनियों के शेयरों की चाल पर इस नजर आ सकता है.

सर्विलांस से बाहर दो स्टॉक
शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंज एनएसई (NSE) ने अडानी ग्रुप को राहत भरी खबर दी. NSE ने अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) को एडिशनल सर्विलांस फ्रेमवर्क से बाहर कर दिया. फरवरी की शुरुआत में NSE ने अडानी ग्रुप के तीन शेयरों को मॉनिटरिंग में रखा था. अडानी पोर्ट्स और अंबुजा सीमेंट्स के अलावा अडानी एंटरप्राइजेज को NSE ने सर्विलांस में रखा था. शॉर्ट टर्म ASM फ्रेमवर्क वाले स्टॉक में ट्रेडिंग के समय इन्वेस्टर्स को इंट्राडे ट्रेंडिंग के लिए भी 100 फीसदी अपफ्रंट मार्जिन का भुगतान करना पड़ता है.

मूडीज ने दी नेगेटिव रेटिंग
अडानी ग्रुप के कुछ शेयरों ने जरूर थोड़ी रिकवरी की. लेकिन अभी भी उसकी मुश्किलें खत्म होती नजर नहीं आ रही हैं. रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अडानी ग्रुप की चार कंपनियों के आटलुक को ‘नेगेटिव’ रेटिंग दी है. मूडीज ने अपने बयान में कहा है कि अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अडानी ग्रीन एनर्जी रेस्ट्रिक्टेड ग्रुप, अडानी ट्रांसमिशन स्टेप-वन लिमिटेड और अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड के क्रेडिट आउटलुक को स्टेबल से निगेटिव करार दिया है.

मूडीज ने अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अडानी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल, अडानी ग्रीन एनर्जी रेस्ट्रिक्टेड ग्रुप और अडानी ट्रांसमिशन रेस्ट्रिक्टेड ग्रुप 1 के आउटलुक स्टेबल बताया है.

तीन कंपनियों के शेयर गिरवी
एसबीआई कैप ट्रस्टी कंपनी ने BSE को बताया है कि अडानी ग्रुप की तीन कंपनियों अडानी पोर्ट्स, अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड और अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर उसके पास गिरवी रखे गए हैं. एसबीआई कैप ट्रस्टी देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एक यूनिट है.

अडानी एंटरप्राइजेज के नतीजे
मंगलवार को अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के दिसंबर तिमाही के नतीजे आएंगे. तिमाही के नतीजे कंपनी के शेयर की चाल को प्रभावित कर सकते हैं.

Back to top button
close