मनोरंजन

राजकुमार-श्रद्धा की हॉरर कामिडी ‘स्त्री’ की शूटिंग शुरू

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत हॉरर कॉमिडी फिल्म का नाम स्त्री रखा गया है। राजकुमार ने गुरुवार को फिल्म के क्लैपबोर्ड के साथ एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, अब हमारे पास फिल्म का नाम है। हॉरर कामिडी स्त्री की शूटिंग शुरू। शूटिंग रोमांचक होगी। अमर कौशिक द्वारा निर्देशित, राज और डीके द्वारा लिखित और दिनेश विजन, राज और डीके द्वारा निर्मित की जाएगी। स्त्री का निर्देशन शोर इन द सिटी, गो गोआ गॉन (भारत की पहली जॉम्बी मूवी) और हैप्पी एंडिंग जैसी फिल्मों के लिए मशहूर राज और डीके कर रहे हैं। फिल्म से जुड़ी अधिक जानकारी का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। इस फिल्म के जरिए राजकुमार व श्रद्धा पहली बार पर्दे पर साथ नजर आएंगे। राजकुमार राव के साथ काम करने को लेकर काफी खुश हैं श्रद्धा। उन्होंने हाल में ट्विटर पर लिखा भी था, मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मैं अपने पसंदीदा ऐक्टर्स में से एक राजकुमार राव के साथ काम करने जा रही हूं।

Back to top button
close