Breaking Newsदेश -विदेशमनोरंजन

एलन मस्क की एक नई घोषणा, Twitter से अब हट जाएगा फ्री वाले सभी Blue Tick…

माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter के ब्लू टिक को लेकर एक बार फिर से एलन मस्क का बड़ा बयान आया है। एलन मस्क ने कहा है कि फ्री ब्लू टिक (लिगेसी ब्लू चेक) वाले ही वास्तव में भ्रष्ट हैं। फ्री वाले यूजर्स से जल्द ही ब्लू टिक वापस लिया जाएगा। इसकी जानकारी Elon Musk ने ट्वीट करके दी है।

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में एलन मस्क ने सत्यापन के साथ अपनी ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा को शुरू किया, जिसकी लागत Android यूजर्स के लिए 8 डॉलर और iPhone मालिकों के लिए प्रति माह 11 डॉलर तय की गई थी। कंपनी धीरे-धीरे दुनिया भर में अपनी ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू कर रही है।

क्या है लिगेसी ब्लू चेक?

 

ट्विटर का लिगेसी ब्लू चेक कंपनी का सबसे पुराना और पहला वेरिफिकेश मॉडल है। इसके तहत सरकार, कंपनियां, ब्रांड्स और ऑर्गनाइजेशन्स, न्यूज ऑर्गनाइजेशन्स और पत्रकार , एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और गेमिंग, ऐक्टिविस्ट्स, ऑर्गनाइजर्स और दूसरे इन्फ्लूएसिंग इंडिविजुल्स के अकाउंट वेरिफाई किए जाते थे, लेकिन एलन मस्क अब इसे बंद कर रहे हैं। लिगेसी ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए सबूत के साथ बताना होता है कि आपके अकाउंट को क्यों ब्लू टिक के साथ वेरिफाई किया जाए। अब एलन मस्क लिगेसी ब्लू टिक को हटाकर ब्लू सब्सक्रिप्शन मॉडल को प्रमोट कर रहे हैं। ट्विटर ब्लू के तहत ब्लू टिक के लिए यूजर्स को हर महीने एक तय राशि देनी होती है। भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की सुविधा फिलहाल नहीं है।

 

कुल 12 देशों में उपलब्ध ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस

ट्विटर ने अपनी ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस को 6 और देशों में विस्तारित किया है। इस तरह जिससे कुल 12 देशों में यूजर इसकी सदस्यता ले सकते हैं। ट्विटर ब्लू सेवा अब सऊदी अरब, फ्रांस, जर्मनी, इटली, पुर्तगाल और स्पेन में उपलब्ध है।

 

ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स को मिलेगा विज्ञापन रेवेन्यू

 

Twitter के नए मालिक ने कहा है कि कंपनी विज्ञापन से होने वाली कमाई को कंटेंट क्रिएटर्स के साथ साझा करेगी। एलन मस्क ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है। एलन मस्क ने ट्वीट करके कहा है कि ट्वीट थ्रेड के बीच में आने वाले विज्ञापन या वीडियो के साथ आने वाले विज्ञापन से होने वाली कमाई कंटेंट क्रिएटर के साथ साझा की जाएगी। इसकी शुरुआत 3 फरवरी 2023 से हो चुकी है, लेकिन यहां एक शर्त यह है कि यह सुविधा सिर्फ ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए है।

 

Back to top button
close