देश -विदेश

होटल में खाना खा रहे पांच नक्सली गिरफ्तार, करोड़ों का मालिक पकड़ा गया एक माओवादी

रांची। एनआइए और रांची पुलिस की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए टीपीसी नक्सली संगठन के नक्सली बिंदु गंझू को उसके पांच साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। चतरा के टंडवा के मगध कोल परियोजना में लेवी वसूली के मामले में बिंदु गंझू आरोपी है। शुक्रवार की रात एनआइए की टीम को सूचना मिली थी कि कांके रोड स्थित हॉट लिप्स रेस्टोरेंट में बिंदु के साथ पांच लोग मौजूद है। एनआइए ने शहर के दो और स्थानों पर भी छापेमारी की है।

राज्य में लेवी और रंगदारी से बनाई गई नक्सलियों की अकूत संपत्ति मामले में दर्जनभर मामलों की एनआइए जांच कर रही है। वर्ष 2015 में टीएसपीसी के उग्रवादी बिंदेश्वर गंझू उर्फ बिंदु गंझू व उसकी पत्नि के बैंक खातों में 4.32 करोड़ रुपये मिले थे। बिंदु गंझू के एसयूवी वाहन से 22 लाख रुपये की बरामदगी के बाद 30 नवंबर 2015 को चतरा पुलिस ने यह मामला दर्ज किया था।

यह भी देखे – गड़ा धन पाने पिता ने बेटे की चढ़ा दी बलि, फिर गुपचुप कर दिया अंतिम संस्कार… जानें पूरा मामला

Back to top button
close