इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को कर दिया खुश, RBI की मर्जी के खिलाफ लिया यह फैसला!

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से पिछले दिनों रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद कई सरकारी और गैर सरकारी बैंकों ने ब्याज दर में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. आरबीआई (RBI Repo Rate Hike) ने महंगाई दर पर काबू पाने के लिए इसी बुधवार को रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा करने की घोषणा की है. इसके बाद रेपो रेट 6.25% से बढ़कर 6.5% हो गया है. इसका सीधा असर बैंकों की तरफ से ग्राहकों को दिए जाने वाले लोन पर पड़ रहा है.
ब्याज बढ़ाने की बजाय कटौती का ऐलान
आरबीआई (RBI) की घोषणा के बाद सरकारी और प्राइवेट बैंकों की तरफ से ग्राहकों को दिये जाने वाले होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की ब्याज दरें बढ़ा दी गई हैं. लेकिन इस बीच एक बैंक ऐसा भी है, जिसने ग्राहकों को खुश करने के लिए ब्याज दर में बढ़ोतरी की बजाय कटौती का ऐलान किया है. जी हां, केनरा बैंक ने रेपो रेट में बढ़ोतरी के बावजूद लोन की ब्याज दर में 0.15% की कमी की है.
दरों में कटौती 12 फरवरी से लागू होगी
शेयर बाजार को बैंक की तरफ से भेजी गई सूचना में बताया गया कि उसने रेपो रेट से जुड़ी लोन दर (RLLR) को घटा दिया है. दरों में कटौती 12 फरवरी से लागू होगी. इस कटौती के बाद नई आरएलएलआर 9.40 प्रतिशत से घटकर 9.25 प्रतिशत रह जाएगी. इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने लोन पर लगने वाले ब्याज में 0.25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है.
पीएनबी ने रेपो रेट बेस्ड ब्याज दर (RLLR) को 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 8.75 प्रतिशत से 9.0 प्रतिशत कर दिया है. दूसरी तरफ बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) में 0.05 प्रतिशत की वृद्धि की है.