देश -विदेश

दिल्ली में डीजल रिकार्ड कीमत पर

नई दिल्ली। इंटरनैशनल मार्केट में क्रूड अॉयल की बढ़ती कीमतों ने तेल के दामों में आग लगा दी है। मंगलवार को इसका असर राजधानी दिल्ली में भी दिखा और डीजल ने नया रेकॉर्ड लेवल छू लिया। मंगलवार को दिल्ली में डीजल की कीमत 60.66 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई। पेट्रोल के दाम भी 70.53 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गए। मई 2015 के बाद क्रूड ऑयल की कीमत अपने सर्वाधिक स्तर 68 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई है। देश में दूसरे बड़े शहरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल सबसे ज्यादा महंगा यानी 78.42 रुपये और डीजल 64.48 रुपये में मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 73.27 जबकि डीजल 63.32 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। उधर चेन्नै में पेट्रोल 73.12 और डीजल 63.92 रुपये में खरीदा जा रहा है।
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान राज्य सरकारों को दोष दे रहे हैं। प्रधान ने कहा, ‘डीजल-पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि के लिए सिर्फ केंद्र सरकार जिम्मेदार नहीं है। राज्य सरकारें भी अपने स्तर पर टैक्स घटाकर इस दिशा में कदम उठा सकती हैं।’

Back to top button
close