Breaking Newsछत्तीसगढ़यूथ

FriendShip Day : 500 जवानों की सख्त पहरेदारी में युवा मना रहे दोस्ती का दिन

रायपुर। लंबे इंतजार के बाद अगस्त का पहले माह की पहले रविवार की तिथि आते ही आज युवाओं ने जोश खरोश के साथ सुबह से ही टोली में निकलकर एक दूसरों के गुलाब का फूल, इत्र एवं उपहार देकर अपनी स्नेहिल भावनाओं को प्रकट किया। ज्ञातव्य है कि सब रिश्तों से ऊपर रिश्ता दोस्ती का होता है। दोस्त एक दूसरे से अपने दुख-सुख को बांटते हैं। ऐसी कई बातेें होती है जो परिवार में शेयर नहीं की जा सकती। दोस्ती ही ऐसा जरिया है जब अपनी बातों को रखकर समस्या का समाधान दोस्त एक दूसरे से पाते हैं।

फ्रेंडशिप बेल्ट के साथ ही युवाओं ने प्रचलित उपहारों के साथ ही आकर्षक टेटू शरीर में बनावाकर दोस्ती जिंदाबाद के नारे लगाये। फ्रेंडशिप डे को देखते हुए होटल, माल्स एवं बाग-बगीचों में पुलिस ने तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था कायम की है। शहर में प्रमुख स्थानों पर 500 से भी अधिक जवान अप्रिय घटना को टालने के लिए तैनात किये गये है। पुलिस अधीक्षक रायपुर ने युवाओं से फ्रेंडशिप डे के मद्देनजर सुनसान स्थानों में जाने से बचने की सलाह दी है।



साथ ही जिले के पिकनिक स्पाटों में संबंधित थाना प्रभारी को गहरे पानी में उतरकर सेल्फी लेेने वालों को किनारे पर ही रोकने की व्यवस्था की है। फ्रेंडशिप डे के अवसर पर शहर के मैगनेटो माल, सिटी सेन्टर, कलर्समाल एवं 36 सिटीमाल में फिल्मों के साथ युवाओं के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। बड़े होटलों में आज युवाओं की पसंद के खाद्य पदार्थ नये मेनू बनाकर शामिल किये गये हैं।

लंच डिनर करने वाले सामूहिक युवा दल के लिए शाही कबाब, मिक्स मंचुरियन, पनीर कोफ्ता, शाही बिरयानी, महाराज हलवा आदि का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर बाहर के महानगरों से विशेष शेफ को आमंत्रित कर बड़े होटलों में युवाओं की पसंद को बरकरार रखने का बीड़ा उठाया है।



गौरतलब है कि फ्रेंडशिप डे को पश्चिमी सभ्यता करार देते हुए कुछ संगठनों ने इसका विरोध करते हुए युवाओं से सार्वजनिक स्थल पर आपत्तिजनक हरकत करते हुए पाये जाने पर मंदिरों में जोड़ों को ले जाकर विधिवत विवाह सूत्र में बांधने का निर्णय लिया है। वहीं पुलिस अधीक्षक अमरेश मिश्रा ने संगठनों सहित असमाजिक तत्वों को गलत हरकत किये जाने पर संबंधित पुलिस थाना प्रभारी को नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

यह भी देखें : VIDEO: 4 घंटे की दोस्ती, जमकर पी शराब…फिर सिगरेट का धुआं कैसे बन गया मौत का कारण, जानें पूरी खबर… 

Back to top button
close