Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुरसियासत

निजी मेडिकल कॉलेजों के लिए फीस तय किया विनियामक समिति ने, प्रदेश में प्रति व्यक्ति औसत आय को भी बनाया आधार…

रायपुर। प्रदेश के 3 निजी मेडिकल कॉलेजों के लिए प्रवेश तथा फीस विनियामक समिति ने फीस तय कर दी है। इस संबंध में जारी प्रेस नोट में उल्लेख किया गया है कि इन मेडिकल कॉलेजों के निरिक्षण और लेखा आदि की जांच के साथ ही पड़ोसी प्रदेशों में प्रचलित फीस तथा प्रदेश में प्रति व्यक्ति औसत आय को भी ध्यान में रखते हुए फीस तय की गई है।
देखें समिति द्वारा तय फीस का प्रारूप :

Back to top button