देश -विदेशवायरल

आधी रात को नई नवेली दुल्हन के बेडरूम में घुसी पुलिस… महिलाओं के साथ की बदसलूकी, VIDEO VIRAL…

सासाराम. बिहार की राजधानी पटना से कुछ महीने पहले ही एक खबर आई थी जब पटना पुलिस बिना किसी महिला पुलिसकर्मी के एक नई नवेली दुल्हन के कमरे में पहुंचकर शराब ढूंढने लगी थी. तब पुलिस की इस हरकत का खूब विरोध भी हुआ था. अब एक बार फिर से सासाराम जिले से भी कुछ ऐसी ही खबर आयी है जब पुलिस आधी रात को नई नवेली दुल्हन के कमरे में पहुंच गयी. हालांकि इस बार पुलिस शराब नहीं बल्कि एक वारंटी को खोजते-खोजते दुल्हन के कमरे में भी प्रवेश कर गयी. हालांकि इस दौरान वहां महिलाओं मौजूद महिलाओं ने इस पर कड़ा एतराज जताया. दरअसल यह पूरा मामला सासाराम जिले के लखनु सराय मोहल्ले का है. जहां नगर थाना की पुलिस पर आरोप लगा है एक वारंटी की तलाश में देर रात पुलिस छत के रास्ते से आरोपी की जगह दूसरे पड़ोसी के घर में प्रवेश कर गई. आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने घर में गृह स्वामी के साथ मारपीट कर महिलाओं से बदसलूकी भी की.

इस पूरे मामले में सबसे हैरानी की बात यह है कि एक दिन पूर्व ही विदाई करा कर आई दुल्हन के कमरे को भी पुलिस खुलवाया और आधी रात को उसके कमरे की तलाशी लेने लगी. इस दौरान दुल्हन पूरी तरह से असहज हो गयी. दरअसल यह मामला लखनुसराय का बताया जाता है. जानकारी के अनुसार पुलिस एक वारंटी को गिरफ्तार करने के लिए मोहल्ले में गई थी. लेकिन भागम-भाग के दौरान आरोपी की जगह दूसरे के घर में छत के रास्ते से घुस गई.

पीड़ित परिवार ने वीडियो किया वायरल
इस संबंध में पीड़ित परिवार ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया. वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी किस तरह से नई-नवेली दुल्हन जो डरी सहमी है. उसके सामने धक्का-मुक्की और मारपीट कर रही है. घर की महिलाएं घर के पुरुष सदस्यों के पिटाई का विरोध करते हुए सुनाई दे रही हैं. हालांकि, न्यूज 18 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन, यह वीडियो 2 दिन पूर्व का बताया जाता है. इस संबंध में पूछे जाने पर घर के लोगों ने बताया कि दो दिन पूर्व मोहल्ले में एक अपराधी की गिरफ्तारी के सिलसिले में आई पुलिस रात के एक बजे छत के रास्ते से उसके घर में प्रवेश कर गयी. इतना ही नहीं जबरन दरवाजा खुलवाया और सो रहे महिलाओं, बच्चों तथा लड़कियों के साथ अभद्रता की गई. गनीमत यह थी कि इस दौरान महिला पुलिस भी थी. लेकिन बंद दरवाजे में छत के रास्ते से घर के आंगन में उतरी पुलिस को देख कर परिवार के लोग घबरा गए.

सहम गयी नई नवेली दुल्हन
खासकर एक दिन पूर्व विदाई करा कर लाई गई दुल्हन पूरी तरह से सहम गई. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे नई नवेली दुल्हन अपने पति के पीछे छिपने का प्रयास कर रही हैं. लेकिन पुलिसकर्मियों ने इसका भी लिहाज नहीं रखा. आरोप है कि तलाशी के दौरान पुलिसकर्मियों ने मारपीट भी की. जब पुलिस को एहसास हुआ कि वह लोग गलत घर में घुस गए हैं, तो वहां से चलते बने. पीड़ित परिवार काफी डरा सहमा हुआ है. इस संबंध में पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं तथा घटना से अनभिज्ञता जता रहे हैं. डीएसपी संतोष कुमार राय से संपर्क नहीं हो सका है.

हत्या के आरोपी को तलाश रही थी पुलिस
बता दें, दो साल पूर्व सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के लखनु सराय की एक नाबालिग लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसी मामले में सरवन कुमार नामक युवक आरोपी है. बताया जाता है कि पुलिस ने जब सरवन की तलाशी के लिए उसके घर में दबिश बनाई तो पुलिस को लगा कि वह छत के रास्ते से भाग रहा है. संभवत: पुलिस उसे खदेड़ने के चक्कर में एक छत से दूसरे छत होते हुए चौथे छत पर जा पहुंची तथा सीढ़ी के रास्ते घर के आंगन तथा कमरे तक पहुंच गई.

महिलाओं ने किया डटकर सामना
घर की एक बहू सुमित्रा देवी ने बताया कि वे लोग जब मोबाइल से वीडियो बनाने लगे तो उन लोगों के साथ धक्का-मुक्की और छीना झपटी की जाने लगी, देर रात महिलाओं तथा दुल्हन के कमरे में घुसने पर विरोध दर्ज कराया तब साथ में आई महिला जवान पहले तो मोबाइल छीनने की कोशिश की. लेकिन कई मोबाइल से वीडियो बनता देख वहां से निकलना ही मुनासिब समझा.

Back to top button