क्राइमखबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़

EXCLUSIVE: 153 करोड़ का घोटाला, जांच करने कोरिया पहुंची जल संसाधन विभाग की टीम, PCC सदस्य गुलाब कामरो ने की थी शिकायत

चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर। कोरिया जिले में जल संसाधन विभाग में 153 करोड़ के हुए डावर्सजन, एनीकट, जलाशय निर्माण घोटाले को लेकर पीसीसी सदस्य गुलाब कमरों ने राज्य सरकार को शिकायत की थी, जिसके बाद राज्य सरकार की मुख्य सतर्कता तकनीकी अधिकारी की टीम ने अंजनी और खैराखाडी जलाशय परियोजना की जांच करने पहुंची। जांच करने पहुंचे अधिकरियों से पीसीसी सदस्य गुलाब कमरो ने बताया कि किसान आज तक पानी के इंतजार में है।

 



पता नही पानी कब आएगा। उन्होंने बताया कि पूर्व कार्यपालन अभियंता और एसडीओ पर एसीबी का छापा भी पड़ा था, बावजूद संरकार ने किसी भी तरह की कार्यवाही नही की है। दोनों के कार्यकाल में खडग़वां के साथ भरतपुर और सोनहत में बनी परियोजनों में जमकर भ्रष्ट्राचार हुआ है। मनेन्द्रगढ़ का भी यही हाल है। वही अधिकारियों ने बताया कि अंजनी और खैराखाडी दोनों ही स्थानों का निरीक्षण किया गया है। दस्तावेजों की जांच की जा रही है। मामले की जांच के बाद रिपोर्ट वो जल्द राज्य सरकार को सौंपी जाएगी।

यह भी देखे –  शाहरुख खान की बहन पाकिस्तान में लड़ेंगी चुनाव, खरीदा नामांकन

Back to top button
close