वायरल

केरल में बाढ़ पीडि़तों के लिए एक भिखारी ने किया ऐसा काम… जानकर रह जाएंगे हैरान

केरल में पिछले महीने आए बाढ़ की विभीषिका देखते हुए हर ओर से राहत सामग्रियों और नकद भेजे जा रहे हैं। कई सामाजिक संगठनों ने भी पहल करते हुए केरल में बड़े पैमाने पर राहत सामग्री भेजी है। पर सोशल मीडिया में एक भिखारी की बाढ़ पीडि़तों को भेजी गई सहायता इन दिनों सुर्खियों में है।

एक भिखारी ने केरल के बाढ़ पीडि़तों को भीख मांगे हुए पैसे दान दिए तो यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसकी संबंध में फेसबुक पर एक पोस्ट डाला गया है जो देखते ही देखते वायरल हो गया। जी हां, यह पोस्ट केरल के एराट्टुपेट्टा शहर के नगर निगम चेयरमैन टी.एम रशीद ने डाला हैं।

फेसबुक पोस्ट के मुताबिक तकरीबन एक सप्ताह पूर्व एक शख्स फटेहाल उनके दरवाजे पर पहुंचा था। उन्होंने भिखारी समझकर उसे 20 रुपए थमा दिए, लेकिन राशीद उस वक्त हैरान रह गए जब दरवाजे पर खड़ा भिखारी वहीं बैठा अपने पैसे गिनने लगा और कुल जमा किए 94 रुपए उन्हें वापस देकर चला गया। ये पैसे थमाते हुए उसने जो बात कही वो राशीद के मन को छू गई…


इसके बाद रशीद ने अपने फेसबुक पोस्ट पर इस घटना का जिक्र करते हुए लिखा कि एक भिखारी ने अपने जमा किए हुए पैसे मुझे ये कहते हुए दे दिए कि वह केरल बाढ़ पीडि़तों के लिए डोनेशन देना चाहता है। उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि राहत फंड के पैसे कहां डोनेट होते हैं इसलिए 4 किलोमीटर लगातार पैदल चलते हुए वह मेरे घर पहुंचा और मुझे ये सिक्के थमाकर चला गया।
भिखारी की इस कोशिश ने राशिद को जो आंतरीक खुशी का महसूस कराई वो बंया कर पाना उनके लिए मुश्किल हो रहा था। वो मन ही मन ये सोचते रह गए कि इतनी मुश्किलों के बाद भी कोई शख्स इतने बड़े दिलवाला कैसा हो सकता है। इस भिखारी की पहचान केरल के कोट्टायम शहर मोहानन भिखारी के रूप में की गई हैं।

यह भी देखें : 2030 तक BANGKOK का 40 फीसदी हिस्सा डूब जाएगा समुद्र में: रिपोर्ट में खुलासा, हर साल पानी में समा रहा एक से दो सेंटीमीटर 

Back to top button
close