खबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़स्लाइडर

नक्सलियों ने जियो नेटवर्क की 3 मिक्सर मशीनें जलायीं

सुकमा। छत्तीसगढ़ के माओवाद हिंसा प्रभावित सुकमा जिले में माओवादियों ने जियो नेटवर्क के ओएफसी केबल विस्तार कार्य में लगी 3 मिक्सर मशीनों में आग लगा दी। जिला मुख्यालय सुकमा से लगभग 40 किमी दूर केरलापाल के निकट यह वारदात माओवादियों ने अंजाम दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार केरलापाल में जियो नेटवर्क कंपनी द्वारा ओएफसी केबल बिछाया जा रहा है।

इस कार्य में लगे 3 टिप्परों में शुक्रवार की सुबह लगभग 40 वर्दीधारी माओवादियों ने डीजल छिड़ककर आग लगा दी। नक्सलियों ने वहां कार्यरत कर्मचारियों के मोबाइल छीन लिए और उन्हें काम छोड़कर भाग जाने को कहा। आगनजी में मिक्सर मशीनें जलकर क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। नक्सलियों ने मिक्सर मशीनों को पेट्रोल बम डालकर उड़ाने की भी कोशिश की किंतु पेट्रोल बम नहीं फटा।

यहाँ भी देखे – फिलहाल सलमान को राहत नहीं, आज भी रहना पड़ेगा जेल में, कल आएगा जमानत पर फैसला

Back to top button
close