Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

CG NEWS : बीमारी के चलते युवक ने लगाई फांसी, फिर उसी फंदे से बेटे ने की खुदकुशी…

कवर्धा : प्रदेश के कवर्धा जिले में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। पिता को फंदे में लटका देख बेटे ने भी उसी फंदे से लटक कर खुदखुशी कर ली। जिसके बाद युवक कि बेटी ने भी अपने आप को रूम में बंद कर खुदखुशी करने कि कोशिश की ,हालांकि की बेटी को किसी तरह बचाया गया। मामला पूरा मामला सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र है।

जानकरी के अनुसार कवर्धा जिले के बिरनपुर निवासी पंचराम निषाद गुरुवार रात को पंचराम घर पर अकेले था। इसी दौरान उसने खुदकुशी कर ली। उधर जब उसकी 2 बेटियां और बेटा दयालु घर पहुंचे तो वे अपने पिता को फंदे पर लटका हुआ देखकर हैरान रह गए। फिर उनकी बेटियां आस-पास के लोगों को बुलाने गई तब-तक उनका भाई और पंचराम का बेटा उसी फंदे से लटक कर जान दें दी। ये देखकर दोनों बहनें जोर-जोर से रोने लगी। एक ने तो अपने आप को कमर में ही बंद कर लिया। वहीं आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए थे। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

बाद में पंचराम की पत्नी भी घर पहुंची। फिर किसी तरह से कमरे में बंद बेटी को बाहर निकाला गया। वह भी फांसी लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश कर रही थी। शुक्रवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। हालांकि अब तक ये पता नहीं चल सका है कि पंचराम को क्या बीमारी थी।

Back to top button
close