छत्तीसगढ़स्लाइडर

जोन कमिश्नर आर.के.डोंगरे का हुआ बिलासपुर तबादला…अरूण ध्रुव को मिली जोन की जिम्मेदारी…विजय पांडेय भेजे गए मनेन्द्रगढ़

रायपुर। नगर निगम के जोन कमिश्नर आर.के.डोंकरे का तबादला कर दिया गया हैं। डोंगरे के खिलाफ लगातार एमआईसी सदस्यों ने मोर्चा खोला रखा था।



जिसके तहत आज डोंगरे को रायपुर से बिलासपुर भेजा गया हैं। अब डोंगरे राजस्व अधिकारी होंगे। वहीं राजस्व अधिकारी विजय पाण्डेय को मनेन्द्रगढ़ में पदस्थ किया गया हैं और अरूण कुमार ध्रुव को रायपुर का जोन कमिश्नर बनाया गया हैं।

यह भी देखें : प्रदेश में नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा लागू करने स्वास्थ्य मंत्री थाईलैंड दौरे पर…टी.एस.सिंह देव ने की विशेषज्ञ से चर्चा…तीन दिवसीय ग्लोबल समिट में स्वास्थ्य सचिव व आयुक्त हुए शामिल 

Back to top button
close