Breaking Newsचुनाव 2019सियासतस्लाइडर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल UP में कर रहे धुंआधार प्रचार… गोरखपुर, अम्मरपुर, अमेठी और गोसाईगंज में आज करेंगे सभा को संबोधित…

रायपुर। कांग्रेस के पक्ष में चुनाव प्रचार करने उत्तरप्रदेश में डटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गोरखपुर, अम्मरपुर, अमेठी, गोसाईगंज सहित अनेक स्थानों में धुंआधार प्रचार में व्यस्त रहेंगे। श्री बघेल रात 9.40 बजे वापस लखनऊ पहुंचेंगे और रात्रि विश्रामा करेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस समय उत्तरप्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में धुंआधार प्रचार में व्यस्त हैं। सीएम श्री बघेल के लिए आज जारी कार्यक्रम के अनुसार वे सुबह 9.40 बजे लखनऊ से प्रस्थान कर 10.45 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे। यहां से वे नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे और दोपहर 2.05 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान कर 2.55 बजे अम्मरपुर ब्लॉक संग्रामपुर, जिला अमेठी पहुंचेंगे।



दोपहर 3 बजे वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4.25 बजे वे अमेठी शहर पहुंचकर जनसंपर्क कार्यम में शामिल होंगे और शाम 4.50 बजे अमेठी सिटी से प्रस्थान कर शाम 5.10 बजे गोसाईगंज पहुंचेंगे और यहां जनसंपर्क कार्यक्रम में शामिल होंगे।

शाम 5.25 बजे गोसाईगंज से प्रस्थान कर शाम 6 बजे वे महाराजपुर जिला अमेठी पहुंचेंगे और जनसंपर्क करेंगे। शाम 6.20 में वे महाराजपुर से प्रस्थान कर शाम 6.45 बजे तक नरैनी जिला अमेठी में जनसंपर्क करेंगे।
WP-GROUP

शाम 7 बजे वे परसदेपुर आएंगे और शाम 7.15 बजे परसदेपुर से प्रस्थाान कर सलोन सिटी जिला रायबरेली आाएंगे और जनसंपर्क कार्यक्रम में शामिल होंगे। सलोनी से शाम 7.40 बजे प्रस्थान कर वे रात 9.40 बजे लखनऊ पहुंचेंगे आौर रात्रि विश्राम करेंगे।

यह भी देखें : 

लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर खुफिया रिपोर्ट आई सामने…कांग्रेस को मिल रही चार से सात सीट…रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में कांटे की टक्कर…बस्तर, कांकेर और सरगुजा में…

Back to top button
close