अन्यवायरलस्लाइडर

फिलहाल सलमान को राहत नहीं, आज भी रहना पड़ेगा जेल में, कल आएगा जमानत पर फैसला

जोधपुर। जोधपुर कोर्ट में शुक्रवार को लगभग डेढ़ घंटे अभिनेता सलमान खान की जमानत अर्जी पर बहस हुई। बहस पूरी होने के बाद जज ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। शनिवार सुबह 10.30 बजे कोर्ट उनकी जमानत पर फैसला सुनाएगी। चूंकि आझ कोर्ट ने अपना फैसला नहीं दिया इसलिए आज की रात भी अभिनेता को जेल में बितानी पड़ेगी। जेल में उन्हें कैदी नंबर 106 दिया गया है। जोधपुर के केंद्रीय कारागार में उन्हें व्यक्तिगत सेल में रखा गया है। बता दें कि काले हिरण का शिकार करने के मामले में गुरुवार को जोधपुर कोर्ट ने अभिनेता सलमान खान को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई है। साथ ही उन पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया है।


कोर्ट में सलमान खान के वकील ने कहा कि उनके मुव्वकिल को भी संदेह का लाभ मिलना चाहिए। इससे पहले संदेह का लाभ देते हुए इस मामले के सभी सह-आरोपियों को कोर्ट ने गुरुवार को बरी कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- सलमान के वकील का कहना है कि प्रत्यक्षदर्शी अविश्वसनीय हैं। उन्होंने दूसरा बड़ा तर्क दिया कि हाईकोर्ट पहले ही आर्म्स एक्ट में सलमान खान को बरी कर चुका है।

यहाँ भी देखे – जेल में सलमान की जान को खतरा, गैंगस्टर लारेंस विश्नोई ने दी है मारने की धमकी

Back to top button