Breaking Newsट्रेंडिंगदेश -विदेशसियासतस्लाइडर

BIG BREAKING : अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और बेरोजगारी से निपटने मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला….उठाया ये कदम…दोबारा गठित की ये कमेटियां…

नई दिल्ली। देश में कमजोर पड़ती अर्थव्यवस्था और बढ़ती बेरोजगारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़े स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। भारत सरकार ने 8 कैबिनेट कमेटियों का दोबारा गठन किया है।

इसमें गृह मंत्री अमित शाह सभी 8 कैबिनेट समितियों में शामिल हैं वहीं प्रधानमंत्री ने राजनीतिक मामलों और संसदीय मामलों पर कैबिनेट की समिति में राजनाथ सिंह को शामिल नहीं किया है।





WP-GROUP

मोदी सरकार ने इन 8 कैबिनेट कमेटियों का दोबारा गठन किया है-
1- अप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट
2- कैबिनेट कमेटी ऑन अकोमडेशन,
3- कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स,
4- कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट अफेयर्स,
5- कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स,
6- कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी,
7- कैबिनेट कमेटी ऑन इनवेस्टमेंट एण्ड ग्रोथ,
8- कैबिनेट कमेटी ऑन इम्पलॉयमेंट एण्ड स्किल डेवलेपमेंट

यह भी देखें : 

मंत्री का करीबी बताकर ट्रांसपोर्टरों को करोड़ों का चूना लगाने वाले दो गिरफ्तार…दर्जन भर से अधिक प्रकरणों का है आरोपी…

Back to top button
close