छत्तीसगढ़स्लाइडर

CG : रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पटवारी, ACB ने 15 हजार रुपए के साथ किया गिरफ्तार

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने आज एक पटवारी महेंद्र कुजूर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी को शंकरगढ़ रेस्ट हाउस में 15 हजार रुपये लेते समय पकड़ा गया।

जानकारी के अनुसार, पटवारी ने एक प्रार्थी से सीमांकन के एवज में 15 हजार रुपए की मांग की थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत ACB से की, जिसके बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप ऑपरेशन चलाकर आरोपी को पकड़ लिया।

वर्तमान में ACB आरोपी से पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है।

Back to top button