वायरल

मौसम विभाग की बारिश अलर्ट पर भडक़े मनसे प्रमुख…कहा- पता नहीं कौन बैठा है… दर्ज करा देना चाहिए अफवाह फैलाने का मामला…

महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने कहा है कि मौसम विभाग के खिलाफ अफवाह फैलाने का मामला दर्ज करना चाहिए। ठाकरे ने कहा कि मौमस विभाग में पता नहीं कौन बैठा है, पता नहीं। ठाकरे ने बताया कि 5 अगस्त को बारिश का अलर्ट था हमें कार्यक्रम रद्द करन पड़ा लेकिन बारिश नहीं हुई।

इतना ही उन्होंने कहा कि कोल्हापुर और संगली में बाढ़ आई हुई है और मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से घूम रही हैं। उनका हेलीकॉप्टर नीचे नहीं उतर रहा है। गिरीश महाजन सेल्फी लेते घूम रहे हैं।



कोई शर्म और चिंता नहीं है इन लोगों को क्योंकि इन्हें पता है कि कुछ भी हुआ चुन कर तो यही आएंगे। ठाकरे ने कहा, मुझे बीजेपी के एक नेता ने बताया कि सभी विरोधी पार्टियां एक साथ आ गई तब भी हम ही जीतेंगे. कैसे? क्योंकि उनके ( विपक्ष) के पास मशीन नहीं है।
WP-GROUP

ठाकरे ने अनुच्छेद 370 का जिक्र करते हुए कहा कि कश्मीर से 370 हटने पर सब लोग पेड़े बांट रहे हैं पर 371 को लेकर महाराष्ट्र में जो गड़बड़ हुई है उस पर कोई बोलने को तैयार नहीं है।

यह भी देखें : 

VIDEO: रायपुर के इंडोर स्टेडियम में विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन… समाज ने लिया संकल्प… गुटखा-तम्बाकू का नहीं करेंगे इस्तेमाल…शादी का खर्च करेंगे कम…

Back to top button
close