Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

बड़ी खबरः रिटायर्ड IAS निरंजन दास को मिली संविदा नियुक्ति…

रायपुर। रिटायर्ड आईएएस अधिकारी निरंजन दास को शासन द्वारा संविदा नियुक्ति दी गई है। बता दें कि 2003 बैच के प्रमोटी IAS निरंजन दास चार वर्षों से आबकरी और नान के MD की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

साथ ही संयुक्त सचिव केसी पैकरा को भी एक साल के लिए एक्सटेमशन मिल गया है। बता दें कि वे 31 जनवरी को उनकी रिटायरमेंट थी।

Back to top button