देश -विदेशस्लाइडर

बजट 2022: तेज इंटरनेट स्पीड के लिए 5G की सर्विस इसी साल से मिलेगी… ब्रॉडबैंड से गांवों को जोड़ा जाएगा… इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए सरकार करने जा रही विशेष काम…

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2022-23 पेश करते हुए कहा कि 2022 में 5G की सर्विस को शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि साल 2022 में 5G सर्विस शुरू की जाएगी और गांवों में ब्रॉडबैंड सर्विस मुहैया कराने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जाएगा। इसके साथ टेलीकॉम सेक्टर में भी नौकरी के नए अवसर तलाश किए जाएंगे।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने टेक से जुडे़ लोगों को 5जी का तोहफा दिया है। उन्होंने कहा है कि इसी साल 5G की सेवा शुरू की जाएगी। उन्होंने 5G की लॉन्चिंग के लिए अलग-अलग स्कीम भी लाने पर जोर दिया है। इन सब से साथ वह यह भी बोली कि साल 2025 तक गांवों में भी ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का काम पूरा हो जाएगा।

इसका मतलब यह हुआ कि जल्द गांवों को फास्ट इंटरनेट से जोड़ कर बेहरतर 5G की सर्विस दी जाएगी। इससे भारत और भी डिजिटल होगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार 5G को लेकर काफी सोच विचार कर रही है।

वित्त मंत्री ने टीवी चैनलों पर बोलते हुए कहा, पीएम ई विद्या के ‘वन क्लास, वन टीवी चैनल’ कार्यक्रम को 12 से 200 टीवी चैनलों तक बढ़ाया जाएगा। यह सभी राज्यों को कक्षा 1 से 12 तक क्षेत्रीय भाषाओं में सप्लीमेंट्री शिक्षा प्रदान करने मदद करेगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि निजी कंपनियों द्वारा 5जी मोबाइल सेवाओं की शुरुआत के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी अगले वित्त वर्ष 2022-23 में की जाएगी। सीतारमण ने वर्ष 2022-23 का बजट पेश करते हुए कहा कि कंपनियों के लिए स्वैच्छिक निकासी की समयावधि को दो साल से घटाकर छह महीने किया जाएगा।

उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा कि आपूर्तिकर्ताओं की अप्रत्यक्ष लागत कम करने के लिए गारंटी बांड देने की व्यवस्था को भी लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वदेशी रेल सुरक्षा एवं क्षमता प्रौद्योगिकी ‘कवच’ के तहत करीब 2,000 किलोमीटर लंबे रेल नेटवर्क को लाया जाएगा। इसके अलावा अगले तीन वर्षों में ‘वंदे-भारत’ श्रेणी की 400 नई ट्रेनों का भी विनिर्माण किया जाएगा।

Back to top button