क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

LOCKDOWN शुरू होने से पहले बड़ी संख्या में शराब लेने पहुंचे तस्कर… पुलिस के अलर्ट रहने से रूकी तस्करी… 9 लोग हुए गिरफ्तार…

महासमुंद: एक राज्य से दूसरे राज्य जाने के लिए परमिशन मिल नहीं रहा है, लेकिन शराब तस्कर आसानी से ओडिशा पहुंच रहे हैं । उसे बार्डर पर रोकने वाला भी कोई नहीं है । वे आसानी से ओडिशा पहुंचकर वहां से शराब खरीदकर वापस छग आ रहे हैं । हालांकि वापस आते समय पुलिस उन्हें जरुर गिरफ्तार कर रही है, लेकिन बार्डर से आने व जाने के समय उनकी पूछ परख बार्डर पर तैनात अफसर व कर्मचारी नहीं कर रहे हैं ।

ओडिशा में लॉकडाउन लगने से पहले शराब माफिया वहां पहुंचकर भारी मात्रा में शराब का परिवहन कर रहे हैं । 25 तारीख यानी सोमवार देर रात तक शराब माफियाओं ने भारी मात्रा में शराब की तस्करी की है । देर रात पकड़े गए सभी आरोपी तुमगांव, मंदिर हसौदा रायपुर, ओडिशा के रहने वाले है । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर शराब व परिवहन में प्रयुक्त कार और बाइक को जब्त कर लिया है । बता दें कि 27 तारीख से ओडिशा के कुछ जिलों में लॉकडाउन घोषित हो गया है ।

केस 1
स्कूटी से ओडिशा की शराब लेकर जा रहा था रायपुर
बागबाहरा पुलिस ने पिथौरा चौक के पास 7 बजकर 20 मिनट पर जल बिहार कॉलोनी तेलीबांध रायपुर निवासी राजेश लालवानी पिता रूपचं लालवानी (34) को ओडिशा राज्य निर्मित अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है । उसके कब्जे से 36 नग अद्धी (साढ़े 13 लीटर) अंग्रेजी शराब जब्त की है । आरोपी स्कूटी क्रमांक 04 एलएस 9128 के सामने थैले में शराब रखकर ओडिशा से रायपुर की ओर जा रहा था । सूचना मिलते पिथौरा चौक के पास रोककर सामने रखे थैले की तलाशी ली, तो पुलिस को शराब मिला । जब्त शराब की कीमत 10440 रुपए आंकी गई है ।

केस 2
कार में ओडिशा का शराब लेकर छग आ रहे चार गिरफ्तार
कार क्रमांक सीजी 06 जीएन 1056 में शराब की तस्करी करते हुए पंजाबीपारा खरियारोड निवासी राजेन्द्र बग्गा पिता परमजी सिंह (25), अहिरपारा खरियारोड थाना जोंक ओडिशा निवासी कमल साहू पिता द्वारिका साहू (30), चिंगरा सरार थाना बेलटुकरी जिला नुआपड़ा ओडिशा निवासी ओमप्रकाश साहू पिता बृजलाल साहू (29) एवं त्रिमुर्ति कॉलोनी रायपुर थाना देवेन्द्र नगर निवासी लक्की सिंह होरा पिता अमरजीत सिंह होरा (25) को बागबाहरा पुलिस ने एनएच-353 पिथौरा चौक के पास गिरफ्तार किया है । तलाशी के दौरान कार से दो बैग से ओडिशा राज्य निर्मित 96 पौवा इम्पीरियल ब्लु एवं 12 बोतल स्ट्रींग रिजर्व प्रीमियम अंग्रेजी शराब जब्त की है । इसकी कीमत 23880 रुपए आंकी गई है । ये चारों ओडिशा से शराब लेकर रायपुर की ओर जा रहे थे ।

शराब तस्करी करते 4 गिरफ्तार
पटेवा पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग-53 छिलपावन के पास नांदगाव महासमुंद निवासी रामअवतार कोसले पिता ठाकुर राम (28) को 20 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा है । ये पैदल शराब लेकर महासमुंद की ओर जा रहा था । सोमवार को भी कचना हाउसिंग बोर्ड रायपुर निवासी पृथ्वीराज सगरिया पिता वैष्णव सगरिया (24) को 17 बोतल अंग्रेजी शराब रायपुर ले जाते हुए गिरफ्तार किया है । वह बस स्टैंड के पास गाड़ी के आने का इंतजार कर रहा था । इसी प्रकार तेंदूकोना पुलिस ने भी बाइक क्रमांक सीजी 06 के 3391 में 8 लीटर महुआ शराब ले जाते हुए बढईपाली निवासी हेमलाल रात्रे एवं संत कुमार कोसरिया को गिरफ्तार किया है ।

Back to top button