छत्तीसगढ़

बैंक नहीं ले रहा 10 रुपए का सिक्का, परेशान हो रहे फुटकर व्यापारी

रायपुर। रिजर्व बैंक आफ इंडिया द्वारा 10 रुपये के सिक्के नहीं लेने पर वैधानिक कार्यवाही किये जाने का प्रावधान है। बावजूद इसके शहर के सभी मान्यता प्राप्त बैंक शाखाओं द्वारा इन दिनों 10 रुपये की सिक्के की जमा राशि नहीं लेने का आरोप शंकर नगर क्षेत्र के फुटकर व्यापारियों ने बैंक प्रबंधनों पर लगाया है। ज्ञातव्य है कि आम लोग आए दिन चिल्लहर को लेकर परेशान होते है।

लेकिन बैंक प्रबंधन द्वारा चिल्लहर लेकर पहुंचने वाले व्यापारियों को चिल्लहर नहीं लेंगे कहकर काउंटर से भगा दिया जाता है। रोज खाने कमाने वाले फुटकर व्यापारी थोड़ी बहुत जमा राशि भविष्य को देखते हुए बैंक में जमा करना चाहते है किंतु छोटे व्यापारियों से चिल्लहर नहीं लेकर बैंक प्रबंधन आरबीआई की गाइंड लाइन का खुलेआम उल्लंघन कर रहा है। यह आरोप शंकर नगर क्षेत्र के फोटो कापियर संचालक अरुण साहू ने लगाया है।

यह भी देखे – हिन्द मजदूर सभा के लगातार प्रयास से केएसके के भू-विस्थापितों को मिला परमानेंट नियुक्ति पत्र

Back to top button
close