छत्तीसगढ़
225 किलो गांजा समेत 2 अंतर्राज्यीय तस्कर पकड़ाए

कोंडागांव। जिला पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन से 225 किलो की गांजा तस्करी का पर्दाफाश किया है। जब्त गांजे की कीमत करीब साढ़े 13 लाख रुपए आंकी गई है। कोंंडागांव एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि कुछ अंतर्राज्यीय तस्कर उड़ीसा से गांजा लेकर रायपुर की ओर जा रहे हैं। सूचना पर नाकेबंदी कर वाहनों की सघन तलाशी शुरू की गई। इस दौरान टोयोटा वाहन की डिक्की से 51 पैकेटों में छिपाकर रखा गया 225 किलो गांजा जब्त किया गया। वाहन में सवार अहमदनगर महाराष्ट्र निवासी ओंकार गोरा एवं दत्तात्रय घुमेर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी उक्त गांजा उड़ीसा से लेकर महाराष्ट्र जा रहे थे, तस्करी में प्रयुक्त वाहन जब्त कर लिया गया है।