Breaking Newsदेश -विदेश

Dubai : अब दुबई के इस जिले का नाम होगा ‘हिंद शहर’, शेख मोहम्मद ने लिया फैसला…

Dubai : एक तरफ जहां हिंदुस्तान में मुगलों से जुड़ी जगहों के नाम बदले जा रहे हैं। वहीं, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री एवं दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने रविवार को अल मिन्हाद जिले और इसके आसपास के क्षेत्रों का नाम बदलकर ‘हिंद शहर’ कर दिया।

 

जानकरी के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री एवं दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने रविवार को अल मिनहद जिले और इसके आसपास के क्षेत्रों का नाम बदलकर ‘हिंद शहर’ रख दिया है।

शहर को चार क्षेत्रों में बांटा गया है और इसमें संयुक्त अरब अमीरात के निवासियों के घर भी हैं। शहर में चार क्षेत्र – हिंद 1, हिंद 2, हिंद 3 और हिंद 4 – शामिल हैं और यह 83.9 किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है। वहीं हिंद शहर अमीरात रोड, दुबई अल ऐन रोड और जेबेल अली-लेहबाब रोड जैसे प्रमुख सड़कों से जुड़ा हुआ भी है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471