Breaking Newsदेश -विदेश

RBI के रेपो रेट में हो सकती है बढ़ोतरी, जानिए कितना महंगा होगा लोन…

नई दिल्ली: आम आदमी को एक बार फिर महंगाई का बड़ा झटका लग सकता है। कुछ दिनों में लोन और ईएमआई (EMI) के महंगे होने की संभावना बरकरार है। ऐसे में अटकले लगाई जा रही है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) फरवरी में रेपो रेट में एक बार फिर बढ़ोतरी कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय बजट 2023 के बाद RBI अपने ब्याज दर को 25 आधार अंको से बढाकर 6.50 फीसदी कर देगा ,फ़िलहाल रेपो रेट 6.25 फीसदी है। रिजर्व बैंक फरवरी में वर्तमान रेपो रेट 6.25 फीसदी को बढ़ाकर 6.50 फीसदी तक ले जा सकता है।

 

जानकरी के अनुसार 52 में से 40 अर्थशास्त्रियों ने संभावना जताई है कि आरबीआई अपनी प्रमुख रेपो दर को 25 बीपीएस से बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर देगा, शेष 12 का अनुमान है कि रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होगा। अगर RBI ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि करता है तो होम लोन समेत तमाम तरह के लोन महंगे हो जाएंगे।

 

क्या है रेपो रेट

 

आसान शब्दों में समझें तो रेपो रेट का मतलब है रिजर्व बैंक द्वारा अन्य बैकों को दिए जाने वाले कर्ज की दर। बैंक इस चार्ज से अपने ग्राहकों को लोन प्रदान करता है। जिस तरह लोग अपनी जरूरतों के लिए बैंकों से पैसा लेकर ब्याज चुकाते हैं। उसी तरह सभी बैंक, आरबीआई (RBI) से लोन लेते हैं। आरबीआई जिस दर पर बैंकों को कर्ज देता है, उसे ही रेपो रेट (Repo Rate) कहा जाता है।

 

आम आदमी पर असर

 

जब बैंकों को रिजर्व बैंक से कर्ज ज्‍यादा ब्‍याज दर पर मिलता है, यानी जब रेपो रेट बढ़ता है तो आम आदमी के लिए भी होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन महंगा हो जाता है। वहीं जब रेपो रेट में कटौती होती है, तो आम लोगों को राहत मिलती है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471