छत्तीसगढ़

खूंखार भालू ने किया 4 पर हमला, 2 की गई जान

महासमुंद। महासमुंद जिले में खूंखार हो चुका भालू लगातार हमला कर रहा है। शनिवार को भी उसने 4 घंटे के अंतराल में 4 लोगों पर हमला बोला। जिसमें दो वृद्ध महिलाओं की मौत हो गई वहीं दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। खूंखार हो चुके भालू पर काबू पाना विभाग के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई। वहीं भालुओं के लगातार हमले से घबराए ग्रामीण शाम ढलते ही घरों में दुबक रहे हैं। खासकर तुपकबोरा, नरतोरी व सहागपुर सहित उससे लगे क्षेत्रों में दहशत है। पिथौरा रेंजर जयकांत गंडेचा ने मुताबिक शनिवार सुबह करीब 11 बजे सोहागपुर निवासी कुमारीबाई पति सरउ (65) और मालती बाई पति बिहारी कुमार (64) गांव के ही महेंद्र के खेत में हर्रा बिनने के लिए घर से निकली और देर शाम तक घर नहीं लौटी जिसे खोजने के लिए परिजन सहित गांव के लोग जंगल की ओर रवाना हुए। काफी खोजने के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चला तो आज सुबह पुन: ग्रामीण खोजबीन करने के लिए निकले। इसी दौरान उन्हें महेंद्र के खेत में दोनों की लाश छत-विछत अवस्था में मिली। ग्रामीणों के अनुसार कुमारीबाई के पेट व चेहरे को भालू ने बूरी तरह नोंच लिया था वहीं मालती के सिर और चेहरे को भालू द्वारा नोचा गया था। वन विभाग को मामले की सूचना दी गई। शनिवार को सुबह साढ़े 9 से 12 बजे के बीच इन खूंखार हो चुके भालू ने बागबाहरा वन परिक्षेत्र के ग्राम तुपकबोरा में शौच के लिए खिलावन दीवान पर हमला किया जिससे उसके चेहरे पर गंभीर चोटे आई किसी तरह वह जान बचाकर वहां से भाग निकला। इसके बाद भालू ने खेत में लगी फसल तिवरा की रखवाली कर रहे नरतोरी निवासी जनकराम बरिहा पर हमला कर दिया उसकी भी किसी तरह जान बच गई पर चेहरे पर गंभीर चोटें आई। दोनों ही युवकों को पहले बागबाहरा स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार पश्चात रायपुर रिफर कर दिया गया।

Back to top button
close