
रायपुर। आबकारी विभाग ने राजधानी रायपुर में एफएलएस और एफएलएस (क) लाइसेंस की दरों में की बढ़ोत्तरी की गई हैं। जिसमें एफएलएस का एक दिन का लाइसेंस लेने के लिए 10 हजार की जगह देने होंगे 20 हजार रुपए। वहीं एफएलएस (क) लायसेंस लेने के लिए 5 हजार की जगह अब 10 हजार रुपए की दर तय की गई हैं।
होटलो के लिए भी एक दिन के एफएलएस (क) लायसेंस लेने के लिए 10 हजार की जगह 20 हजार रुपए की राशि तय की गई हैं। इसके लिए विभाग की वैबसाइट पर 24 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता हैें। उपायुक्त आबकारी ने आदेश जारी किया हैं।
[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2020/02/New-Doc-2020-02-18-17.59.18_1.pdf” title=”New Doc 2020-02-18 17.59.18_1″]
यह भी देखें :