छत्तीसगढ़

रायपुर: मरीन ड्राइव में मटरगश्ती कल…

रायपुर। स्मार्ट सिटी एवं रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता से संबंधित मटरगश्ती कार्यक्रम रविवार 24 फरवरी से सुबह 6 से 8 बजे तक मरीन ड्राइव तेलीबांधा में शुरू हो रहा है। इस कार्यक्रम में रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे एवं नगर निगम कमिश्नर शिव अनंत तायल भी शामिल होंगे।



 रविवार की सुबह आयोजित होने वाले मटरगश्ती के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति शहरवासियों को जागरूक किया जाएगा। इसमें तरह-तरह के कार्यक्रम जैसे कि जुम्बा डांस, क्रॉस फिट, जिम एक्सरसाइज, गुल्ली क्रिकेट, पिठ्ठूल, हेल्थ चेकअप, फिजियोथेरेपी के साथ अन्य खेल-कूद जैसी गतिविधियां शामिल रहेगी।

यह भी देखें : 

इस कब्रिस्तान के पास से भी गुजरने से डरते थे लोग…गायब होने लगे पालतू जानवर…लगा भूत-प्रेत का साया होगा…पर ग्रामीणों ने दिखाई हिम्मत तो ये सच आया सामने…

Back to top button
close