छत्तीसगढ़

BREAKING: धरसींवा में बिजली गिरने से बच्चे की मौत, दो गंभीर

रायपुर। धरसींवा में बिजली गिरने से मदरसा में रहने वाले एक 13 साले के नाबलिग की मौत हो गई है। वही दो बच्चे अफ़ज़ल और सकील गंभीर रुप से जल गए है। गुरुवार को मौसम में परिवर्तन के साथ अंधड़ चली और बारिश शुरु हो गई। इस दौरान धरसींवा में स्थित मदरसा के बाहर वहां रहने वाला दानिश नाम पर लड़का खेल रहा था। खेलने के दौरान अचानक बिजली चमकी और उसके ऊपर गिर गई, जिससे उसके मौके पर ही मौत हो गई। वहां खेल रहे दो बच्चे गाज गिरने की वजह से गंभीर रुप से जल गए है, जिन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

यहाँ भी देखे – अपने साथ हुई ‘ज्यादती’ का सबूत बैग में लेकर पहुंची नाबालिग तब जागी पुलिस…

Back to top button