चुनाव 2019छत्तीसगढ़

कड़ी सुरक्षा व्यावस्था के बीच मतदान दल रवाना…बस्तर में वोटिंग 11 को…पोलिंग पार्टी की ट्रैकिंग करेगा सी-टॉप्स एप्लीकेशन…पल-पल की गतिविधियों की मिलेगी जानकारी…

रायपुर। बस्तर लोकसभा सीट के मैदानी क्षेत्रों के लिए मतदान दलों की रवानगी बुधवार सुबह से शुरू हुई। कड़ी सुरक्षा के बीच दल को किया गया रवाना। कल बस्तर में हुए नक्सली घटना के बाद से यहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आज एक हजार 880 मतदान केन्द्रों में से एक हजार 575 मतदान दल रवाना हुए।

इससे पहले सोमवार को 72 दलों को रवाना किया गया था जबकि 233 दलों को मंगलवार को रवाना किया गया। सभी मतदान दल, सेक्टर अधिकारी समेत निर्वाचन कार्य से जुड़े विभिन्न दल सी-टॉप्स एप्लीकेशन के माध्यम से जुड़े रहेंगे और उनकी पल-पल की गतिविधियों पर नजऱ रखी जा सकेगी।

छत्तीसगढ़ ट्रैकिंग ऑफ पोलिंग प्रोसेस सॉफ्टवेयर (सी – टी.ओ.पी. पी.एस ) एप्लीकेशन के माध्यम से निर्वाचन से सम्बंधित सभी दलों की गतिविधियों पर नजऱ रखी जाएगी। प्रदेश में तीन चरणों में होने जा रहे लोकसभा निर्वाचन के दौरान सी-टाप्स एप का प्रयोग किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी , रिटर्निंग ऑफिसर और पुलिस अधीक्षक
सी -टॉप्स शेयरिंग वेबसाइट और एप के जरिये अपडेट होते रहेंगे।





WP-GROUP

उल्लेखनीय है कि विगत विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान इस एप्लीकेशन का उपयोग किया गया था। इस एप के माध्यम से निर्वाचन दल की ट्रैकिंग की जा सकेगी। साथ ही मतदान केंद्र की जिओ टैगिंग भी की गई है। मतदान दल के निर्वाचन के लिए रवाना होने से लेकर वापस आने तक हर गतिविधि अपडेट होती रहेगी। मतदान दल का रूट चार्ट भी इसमें दर्ज होगा।

सी -टॉप्स के माध्यम से मतदान केंद्र में हो रहे मतदान और वहाँ पर मतदाताओं की लगी कतार की भी जानकारी मिलेगी। सी – टॉप्स एप्लीकेशन छत्तीसगढ़ इन्फोटेक एंड बायोटेक सोसाइटी (चिप्स) द्वारा तैयार किया गया है। तत्कालीन मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओ.पी.रावत ने इस एप्लीकेशन का लोकार्पण एक नवंबर 2018 को किया था।

यह भी देखें : 

बस्तर में मतदान को चंद घंटें शेष…सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471