गणतंत्र दिवस पर आधी रात तक राजधानी के इस क्लब में जमकर छलके जाम… देखें वीडियो... » द खबरीलाल                  
Breaking News क्राइम छत्तीसगढ़ रायपुर

गणतंत्र दिवस पर आधी रात तक राजधानी के इस क्लब में जमकर छलके जाम… देखें वीडियो…

रायपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर के एक क्लब में शासकीय नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। ड्राई डे के दिन राज 12.20 बजे तक इस क्लब में जाम का दौर चला। लोग नशे में झूमते नाचते दिखाई दिए। जी हां राजधानी के वीआईपी रोड स्थित ऑन दी रॉक्स क्लब में देर रात जमकर जाम छलकाए गए।

देखें यह वीडियो

इस मामले में आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ ने आबकारी विभाग को एक खत भी लिखा है।

 

पढ़े आबकारी विभाग को लिखा गया खत

 

रायपुर जिलें के सभी क्लब और बार 25 जनवरी को 11.30 बजे बन्द हो गया था, परन्तु on the rocks club वीआईपी रोड स्थित लेट नाईट 12.20 तक क्लब में शराब परोसा जा रहा था जिसका वीडियो आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता युवा नेता ने जा कर वीडियो बनाया है. गणतंत्र दिवस के दिन बिना किसी डर के क्लब में खुलेआम शराब परोसा जा रहा था. अतः आप से विनम्र निवेदन कि इनके ऊपर तत्काल कार्यवाही की जाये. कार्यवाही ना होने की स्थिति में आम आदमी पार्टी युथ विंग द्वारा आन्दोलन किया जायेगा.

यह खत आम आदमी पार्टी के युवा नेता विकाश दास मानिकपुरी ने लिखा है। खत में दावा भी किया गया है कि यह वीडियो खुद युवा नेता ने ही कैप्चर किया है। साथ ही इस मामले पर सख्त कार्यवाही करने की मांग करते हुए युवा नेता ने कहा है कि अगर क्लब और आयोजकों पर कार्यवाही नहीं की जाती है तो सभी कार्यकर्ता तेलीबांधा थाने का घेराव करेंगे।