Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुरसियासत

जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म, आज से होगा इलाज, सीएम से मुलाकात के बाद ड्यूटी पर वापस लौटेे जूडो…

रायपुर । CG News: छत्तीसगढ़ में पिछले 6 दिनों से जारी जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल स्थगित हो गई है। सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात के बाद जूडा ने बुधवार से अपनी हड़ताल वापस ले ली है। जूडा के सचिव अमन अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के सम्मान में हड़ताल को बैठक तक के लिए स्थगित किया गया है। इससे पहले मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से चर्चा करते हुए ज्ञापन के परीक्षण के बाद उनकी मांगों पर तत्परतापूर्वक उचित कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया।

बता दें कि पिछले 6 दिनों से प्रदेश के 3000 जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर बैठे थे। इस दौरान वो न तो सरकारी हॉस्पिटल्स में ओपीडी में शामिल हो रहे थे और न ही किसी तरह की इमरजेंसी में सेवाएं दे रहे थे। डॉक्टरों के ड्यूटी पर न होने से अस्पताल के मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

Back to top button