
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर बाद नया रायपुर मंत्रालय में चार विभागों की समीक्षा बैठक लेंगे। इसमें जनसंपर्क विभाग से लेकर ऊर्जा विभाग भी शामिल है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर तक राजधानी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दोपहर 3 बजे वे मंत्रालय महानदी भवन आएंगे। यहां दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक वे सबसे पहले जनसंपर्क विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे।
शाम 4 बजे से लेकर 5 बजे तक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की, शाम 5 बे से 6 बजे तक खनिज विभाग की तथा सबसे अंत में शाम 6 बजे से 7 बजे तक ऊर्जा विभाग ककी समीक्षा बैठक होगी। संभवत: इसी बैठक में राज्य के सामान्य घरेलू उपभोक्ताओं (बीपीएल परिवार सहित) के बिजली बिल आधा करने पर ऊर्जा विभाग के अफसरों द्वारा प्रस्ताव रखा जा सकता है।