क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: बॉथरूम जाने के बहाने ससुराल से भागी दुल्हन, पुलिस ने जताई प्रेमी संग भागने की आशंका

छत्तीसगढ़। बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र के आमडुला गांव में आधी रात को दुल्हन फरार हो गई. शादी पूरी होने के बाद रात को दुल्हन ससुराल से गायब हुई है. मामले की भनक लगते ही ससुराल में हड़कंप मच गया.

फ़िलहाल परिजनों ने मामले की शिकायत फिलहाल थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस ने बताया कि आमडुला निवासी कौशल कुमार की शादी कांकेर जिले के भैसाकन्हार गांव के युवती से सामाजिक रीति रिवाजों के साथ 3 मई को हुई थी. उसके बाद सारे लोग लगभग 11 बजे रात तक सो गए थे.

इसी बीच तकरीबन एक बजे नवविवाहिता बॉथरूम जाने के बहाने से घर से बाहर निकली .उसके बाद वापस नहीं आई. पुलिस का कहना है, कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर तलाश की जा रही है. फिलहाल अपने प्रेमी संग भागने की आशंका जताई जा रही है.

Back to top button
close