134 शहरों में उपलब्ध हुई Jio की 5G सर्विस, आपको नहीं मिला नेटवर्क? ये हो सकता है कारण » द खबरीलाल                  
टेक्नोलॉजी ट्रेंडिंग वायरल स्लाइडर

134 शहरों में उपलब्ध हुई Jio की 5G सर्विस, आपको नहीं मिला नेटवर्क? ये हो सकता है कारण

Reliance Jio ने हाल ही में 16 और शहरों में 5G सर्विस को पेश कर दिया है. अब इसकी 5G सर्विस ज्यादातर शहरों में उपलब्ध हो गई है. एलिजिबल यूजर्स Jio 5G का इस्तेमाल जियो वेलकम ऑफर के जरिए कर सकते हैं. कस्टमर्स को अनलिमिटेड हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है. इसके लिए उनको अतिरिक्त पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है.

नए लॉन्च के साथ Reliance Jio की 5G सर्विस को 134 शहरों में यूज किया जा सकता है. वेलकम ऑफर के लिे आपको साइन अप करना होगा. इसके लिए आपको MyJio ऐप गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आपको ऐप में अपने जियो नंबर से लॉगिन करना है.

ऐप पर आपको Jio True 5G वेलकम ऑफर का बैनर दिखेगा. इस पर इसको इस्तेमाल करने का तरीका भी बताया गया है. आपको केवल ऑन-स्क्रीन इंस्ट्रक्शन को फॉलो करना है. इसके बाद आप ऑफर के लिए साइनअप कर पाएंगे.

सक्सेसफुली साइन अप के बाद आपकी एलिजिबिलिटी को टेक्स्ट अलर्ट के जरिए कन्फर्म किया जाएगा. हालांकि, आपको बता दें कि कुछ लोगों को इसका अलर्ट मिलने में एक हफ्ता तक का समय लग सकता है. इसके अलावा आपके पास 239 रुपये या उससे अधिक का अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान होना चाहिए.

इससे पहले कंपनी ने अपनी 5G सर्विस को यूपी के कानपुर, मेरठ, आगरा प्रयागराज जैसे शहरों में पेश किया था. आपको बता दें कि कंपनी ने Jio 5G अपग्रेड डेटा पैक भी कुछ समय लॉन्च किया था. इसकी कीमत 61 रुपये रखी गई है.

इसके साथ यूजर्स को 6GB 4G डेटा दिया जाता है. साथ ही अनलिमिटेड 5G डेटा एक्सेस भी दिया जाता है अगर उनका प्लान 239 रुपये से कम वाला है. अगर आपका प्लान 239 रुपये से ज्यादा का है तो आपको इस अपग्रेड पैक की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा आपको 5G फोन को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पर अपग्रेड कर नेटवर्क में 5G मोड को सेलेक्ट करना होगा.