क्राइमछत्तीसगढ़दुर्गवायरलस्लाइडर

भिलाई: गोद में बैठी, गले लगाया, किया Kiss… चलती बाइक पर रोमांस करना कपल को पड़ गया भारी, पुलिस ने लिया एक्शन

दुर्ग जिले के भिलाई में टाउनशिप की सड़कों पर चलती बाइक पर रोमांस करना कपल को भारी पड़ गया. दोनों की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने इस कपल की छानबीन शुरू की और वीडियो के आधार पर बाइक सवार लड़के और लड़की को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के मुताबिक, भिलाई के टाउनशिप की सड़कों पर बिना नम्बर प्लेट के गाड़ी में अपनी माशूका को फिल्मी अंदाज में बाइक में घुमाने वाला 27 वर्षीय आरोपी जावेद की वैशाली नगर क्षेत्र में फर्नीचर की दुकान चलाता है. जिसने राजनांदगांव में चोरी किये गए डेढ़ लाख कीमत की बाइक को केवल 9000 रुपए में खरीदा था. वो भी बिना दस्तावेज के. साथ ही बाइक की नंबर प्लेट भी हटा दी थी. ताकि पुलिस उसकी शिनाख्त नहीं कर सके.

बता दें, 21 जनवरी को दुर्ग से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें यंग कपल चलती बाइक पर रोमांस करता दिखा. वीडियो में दिखा कि लड़का बाइक चला रहा है और लड़की बाइक की टंकी पर लड़के की तरफ मुंह करके बैठी हुई है. लड़की लड़के के गले से लगाकर किस करती दिख रही है.

ट्रैफिक रूल्स के अनुसार, लड़की को हेलमेट पहनकर बाइक पर लड़के के बगल वाली सीट पर बैठना चाहिए. लेकिन लड़की युवक की गोद में बैठकर उसे बाहों में भरकर गले लगाते हुए किस करती नजर आई. बता दें कि इससे पहले लखनऊ में भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जहां नाबालिग लड़की के साथ लड़के ने बाइक पर रोमांस किया. इस मामले में पुलिस ने लड़के के खिलाफ एक्शन लिया था.

लड़की ने छुपा रखा था चेहरा
शनिवार सुबह 9.50 बजे बिना नंबर की बाइक पर ये कपल भिलाई के जयंती स्टेडियम के पीछे वाले रास्ते से निकला. उसके पीछे कई स्कूटर और बाइक चालक वीडियो बना रहे थे. जब लड़की ने अपना चेहरा लड़के के जैकेट से छुपा रखा था. दोनों ग्लोब चौक से सेक्टर 8 फ्लाई ओवर होते हुए नेहरू नगर भेलवा तालाब के आगे कुछ देर रुके. इसके बाद वहां से स्मृति नगर के एक रेस्टोरेंट में चले गए.

दुर्ग एसपी ने कराया क्राइम सीन रीक्रिएट
दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने रविवार को दोनों को पकड़ा और रात 9 बजे क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए ग्लोब चौक पर दोनों ही आरोपियों को लेकर पहुंचे. वहां उन्होंने सीन को रीक्रिएट करवाया. पूछताछ में पता चला कि दोनों ने जानबूझकर ये सब किया था. फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है.

Back to top button
close