देश -विदेशस्लाइडर

6वीं बार निकाह करने की तैयारी में थे यूपी के पूर्व मंत्री… पत्नी ने पहुंचा दिया जेल…

आगरा: तीन तलाक और जान से मारने की धमकी देने के मामले में फरार चल रहे पूर्व मंत्री चौधरी बशीर को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी से बचने के लिए चौधरी बशीर पुलिस को चकमा दे रहा था। बुधवार को कोर्ट ने बशीर की अग्रिम जमानत याचिका भी खारिज कर दी थी।

चौधरी बशीर बसपा सरकार में मंत्री रहे हैं। ताजगंज के गोबर चौकी स्थित करीम नगर निवासी नगमा ने पूर्व मंत्री चौधरी बशीर के खिलाफ 31 जुलाई को मंटोला थाने में तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद थाना ताजगंज में जान से मारने की धमकी देने का दूसरा केस दर्ज कराया।

नगमा ने बताया कि 23 जुलाई को चौधरी बशीर छठवां निकाह करने जा रहा था। इसकी जानकारी जब उसे हुई तो वह शिकायत करने पहुंची तो उसे धक्का देकर भगा दिया और तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया।

आपराधिक इतिहास के चलते नहीं मिली जमानत
तीन तलाक के मुकदमे में फरार चले रहे आरोपी चौ. बशीर ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें कहा कि राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उसे झूठा फंसाया जा रहा है। उस पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं।

अदालत ने प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के लिए 11 अगस्त की तारीख दी थी। इसके बाद 16 अगस्त और अंतिम सुनवाई 18 अगस्त को हुई। कोर्ट ने मामले के तथ्य और परिस्थितियां और अभियुक्त के आपराधिक इतिहास को देखते हुए अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया।

छह शादियां कर चुके हैं पूर्व मंत्री
चौधरी बशीर की चौथी पत्नी नगमा के मुताबिक, कपड़ों की तरह बीवियां बदलते हैं। अब तक वह 6 शादियां कर चुके हैं। नगमा का चौधरी बशीर से 3 साल से विवाद चल रहा है। दूसरी दफा नगमा ने चौधरी बशीर को जेल भिजवाया है। इससे पूर्व 2018 में भी चली बस में जेल जा चुके हैं।

Back to top button
close