छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: दो नाबालिग लडक़ी लापता… परिजनों ने अज्ञात आरोपियों द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण करने का लगाया आरोप… जाँच में जुटी पुलिस…

रायपुर: राजधानी के अलग-अलग इलाको से दो नाबालिग लडक़ी लापता हो गई। लापता हुई लड़कियों के परिजनों ने आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात आरोपियों द्वारा उनकी लड़कियों को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गये है। परिजनों की रिपोर्ट पर दोनों मामलों में पुलिस ने गुम इंसान का प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

पहली घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र के तेलीबांधा की है। यहां रहने वाली 17 वर्षीय लडक़ी को अज्ञात आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर 1 मार्च की शाम 6 बजे उसे अपहरण कर ले गया, वहीं दूसरी घटना दीनदयाल उपाध्याय नगर थाना क्षेत्र के रायपुरा की है। यहां रहने वाली लगभग 15 वर्षीय लडक़ी को अज्ञात आरोपी बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया। पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 363 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनकी तलाश कर रही है।

Back to top button