Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

CAF कैंप से लापता हेड कॉन्स्टेबल की बीच सड़क पर मिली लाश… नक्सली वारदात की आशंका…

दंतेवाड़ा. दंतेवाड़ा. जिले के बोदली कैम्प में तैनात एक हेड कॉन्स्टेबल कनेश्वर नेताम का शव बोदली और करियामेटा के बीच सड़क पर 5 दिनों बाद मिला है। पुलिस नक्सली हत्या की आशंका जता रही है। दरअसल दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टी करते हुए जानकारी दी है कि सड़क पर मिला शव हेड कांस्टेबल कनेश्वर नेताम का है।



जो बीते 28 अगस्त को कैम्प से अचानक फरार हो गया था, इससे पहले 26 अगस्त को जवान बोदली कैम्प में पोस्टिंग में आया था। कैम्प से फरार होने के बाद उसकी तलाश लगातार आसपास के गांव में की जा रही थी, कैम्प से फरार होने की सूचना मृतक कांस्टेबल के परिजनों को भी दी गई थी।

या तो गांव वालों ने हत्या की या नक्सलियों ने हत्या की इस बात की पतासाजी की जा रही है। जवान के शव के पास से कोई पर्चा पोस्टर भी बरामद नही हुआ है। बता दें कि हाल में ही इसी तरह से बीजापुर जिले के कुटरू थाना से एक 58 वर्षीय एएसआई को नक्सलियों ने अगवा कर मौत के घाट उतार दिया था। और अब ये दूसरी घटना है।

Back to top button
close