Breaking Newsछत्तीसगढ़देश -विदेशरायपुरवायरल

हमारी विद्या पर शंका है तो हमें उनकी चुनौती स्वीकार है…

राजधानी रायपुर पधारे नागपुर के अंध श्रद्धा उन्मूलन समिति को धीरेंद्र शास्त्री ने चुनौती दी है। उन्होंने कहा है कि नागपुर में 7 दिन था मेरा प्रवचन तब तक ये चुनौती देने वाले कंहा थे ? हम अपने तयशुदा कार्यक्रम को पूरा कर वापस आ गए तब चुनौती की बात कह रहे हैं।

अगर किसी को हमारी विद्या पर शंका है तो हमें उनकी चुनौती स्वीकार है। रायपुर में अभी 20-21 को हमारा दिव्य दरबार है आ जाये, आने जाने का किराया हम देंगे। हमें हमारे हनुमान जी पर पूरा विश्वास है जिसको शंका हो ,वो समाधान करना हो आ जाये।

नागपुर के अंध श्रद्धा उन्मूलन समिति को धीरेंद्र शास्त्री ने चुनौती दी है। उन्होंने कहा जिन्हे हमारी विद्या पर शंका है तो हमें उनकी चुनौती स्वीकार है। रायपुर आ जाए सारी शंका का होगा समाधान प्रवचन करना हनुमान जी की बात बताना क्या अंधश्रद्धा है ? हिंदू सनातन धर्म पर विश्वास करना को अंधश्रद्धा कहना गलत मैं सनातनी हु सनातन मेरा धर्म है।

Back to top button